गुरुग्राम: सेवानिवृत जज के साथ मॉर्निंग वॉक कर रहे व्यक्ति पर जानलेवा हमला
-एक घर से बाहर निकालकर बीच सडक़ डंडों से की पिटाई
-पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
गुरुग्राम, 30 अक्टूबर (हि.स.)। यहां सेक्टर-14 में एक रिटायर जज के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले एक व्यक्ति को कार सवार लोगों ने डंडों से पीटा। लाठी-डंडों से लैस को अपनी तरफ आता देख वह व्यक्ति एक घर में घुस गया था। फिर भी हमलावरों ने उसे घर से बाहर निकाल बीच सडक़ पर जमकर पीटा और फरार हो गया। पीडि़त की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई है।
जानकारी के अनुसार प्रतुल कुमार जैन नामक व्यक्ति सेक्टर-14 में रिटायर जज निर्मल कुमार के साथ मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। घूमते हुए वे एक घर के बाहर खड़े ही थे, इसी बीच एक कार में सवार होकर कुछ युवक आए। प्रतुल कुमार जैन को कुछ अंदेशा हुआ। वह पीछे हटा। जब वे उसकी तरफ तेजी से आए तो वह उस घर के भीतर चला गया। सभी युवक भी उस घर के अंदर गए और प्रतुल कुमार जैन को खींचकर बाहर लाए। सडक़ पर गिराकर उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमलावरों की संख्या 4 बताई गई है। पास के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह सारा घटनाक्रम रिकॉर्ड हो गया। पीछे से जब कुछ लोग उधर आ रहे थे तो चारों हमलावर प्रतुल कुमार जैन को बुरी तरह से घायल करके फरार हो गए।
सेक्टर-15 पुलिस थाना में दी शिकायत में प्रतुल कुमार जैन ने कहा कि हमलावर उनकी प्रॉपर्टी पर कब्जा करना चाहते हैं। इसलिए वे उन पर दबाव भी बनाते आ रहे हैं। अब उन्होंने जानलेवा हमला कर दिया। प्रतुल कुमार जैन के बेटे श्रेयांश जैन ने बताया कि इस घटना में उनके जानकार तीन लोगों का हाथ है। प्रॉपर्टी का उनसे पुराना विवाद चला आ रहा है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू की। साथ ही एक आरोपी को हिरासत में भी लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में लेकर भी जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।