गुरुग्राम: देशभर में 10 करोड़ 76 लाख की साइबर ठगी का भंडाफोड़

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: देशभर में 10 करोड़ 76 लाख की साइबर ठगी का भंडाफोड़


-गुरुग्राम पुलिस ने काबू किए ठगी के 8 आरोपियों ने उगला सच

-ठगी के संबंध में 2972 शिकायतों का गुरुग्राम पुलिस ने किया उजागर

गुरुग्राम, 7 सितम्बर (हि.स.)। साइबर ठगी की वारदातों को सुलझाने में गुरुग्राम पुलिस लगातार उपलब्धियां हासिल कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने अब साइबर ठगी की 2972 शिकायतों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए गिरफ्तार किए गए 8 आरोपियों से 10 करोड़ 76 लाख रुपये की ठगी की वारदातों का खुलासा किया है। यह जानकारी शनिवार को सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध प्रियांशु दिवान ने दी।

ठगी के आरोपी सतीश सुधर निवासी सुधरो की ढाणी जिला जोधपुर राजस्थान को पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व गुरुग्राम में अनुसन्धान अधिकारी पीएसआई सीमा ने काबू किया है। दिव्याकरण, आर. सूर्या व राजकुमार को पुलिस थाना साईबर पश्चिम गुरुग्राम में अनुसन्धान अधिकारी मुख्य सिपाही भगत ने पुलिस टीम के साथ मिलकर गुरुग्राम से काबू किया। नीरज उर्फ शुभम, मुर्जाद सिंह शेखावत, नन्द किशोर, आमिर अहमद उर्फ अज्जू को पुलिस थाना साईबर मानेसर में अनुसन्धान अधिकारी मुख्य सिपाही मनीष द्वारा काबू किया गया। गुरुग्राम पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जा से बरामद किए मोबाईल फोन्स अन्य उपकरणों का इंडियन साईबर क्राईम कोर्डिनेशन सेंटर से जांच कराई गई। इस दौरान पता चला कि आरोपियों के खिलाफ देशभर में लगभग 10 करोड 76 लाख रुपयों की ठगी की 2972 शिकायतें हैं और 124 केस उन पर दर्ज हैं। इन केसों में से 9 केस हरियाणा में दर्ज है। इसमें से भी थाना साईबर अपराध पूर्व गुरुग्राम में 1 केस, थाना साईबर अपराध पश्चिम में 1 केस तथा थाना साईबर अपराध मानेसर गुरुग्राम में 1 केस दर्ज है।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर करते थे ठगी

गुरुग्राम पुलिस द्वारा की जांच में यह सामने आया कि उपरोक्त आरोपी लोगों को यूपीआई के माध्यम से तथा टेलीग्राम के माध्यम से शेयर मार्केट में निवेश करवाकर पैसे ट्रांसफर करवाने इत्यादि प्रकार से धोखाधड़ी करके ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से 60 हजार रुपये, 2 मोबाईल फोन, 2 पासपोर्ट, अन्य उपकरण/बैक खाते व अन्य दस्तावेज बरामद किए गए थे। जिनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने आरोपियों द्वारा किए गए साईबर अपराधों का खुलासा किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story