गुरुग्राम: सीटीपी के औचक निरीक्षक में गंदा मिला सार्वजनिक शौचालय
-एक आम नागरिक बनकर जोन-2 कार्यालय निरीक्षण करने पहुंचे सीटीपी सतीश पराशर
-किसी भी नागरिक को वेवजह चक्कर ना कटवाने की बात कही
गुरुग्राम, 10 अक्टूबर (हि.स.)। गुरुवार को नगर निगम गुरुग्राम के चीफ टाऊन प्लानर एवं अतिरिक्त आयुक्त सतीश पराशर एक आम नागरिक बनकर जोन-2 कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंच गए। उन्होंने मौके पर अपने रोजमर्रा के कार्यों के लिए आने वाले नागरिकों से भी बातचीत की। उनकी समस्याओं, शिकायतों के बारे में जानकारी ली। सतीश पराशर को निगमायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ द्वारा जोन-2 क्षेत्र में अतिरिक्त आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उन्होंने नगर निगम के पुराने कार्यालय में पहुंचकर वहां नियुक्त स्टाफ की जांच की। सफाई व्यवस्था व सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति का भी जायजा लिया। उन्होंने मौके पर ही संबंधित कर्मचारियों को बुलाकर कार्यालय परिसर में बने सार्वजनिक शौचालय की सफाई अपने सामने ही सुनिश्चित करवाई। स्पष्ट निर्देश भी दिए कि शौचालयों की लगातार सफाई की जानी चाहिए।
टैक्स ब्रांच व नागरिक सुविधा केन्द्र में जाकर उन्होंने संबंधित कर्मचारियों से कहा कि रोजमर्रा के कार्यों के लिए आने वाले नागरिकों का संतुष्टिपूर्ण कार्य सुनिश्चित करें। किसी भी नागरिक को बेवजह चक्कर ना लगवाएं। टैक्स ब्रांच के अधिकारियों से कहा गया कि बिना किसी वैध कारण के कोई भी फाईल लंबित ना रखी जाए और ना ही आवेदक को वापिस या फाईल रिजेक्ट की जाए। अगर कोई कर्मचारी ऐसा करता है, तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने क्षेत्र में बेहतर सफाई व्यवस्था बनाने तथा नियमित कचरा उठान सुनिश्चित करने के निर्देश भी संबंधित वरिष्ठ सफाई निरीक्षक व सफाई निरीक्षक को दिए।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।