गुरुग्राम: पांच हजार रुपये के ईनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गुरुग्राम: पांच हजार रुपये के ईनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: पांच हजार रुपये के ईनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार


-वर्ष 2022 में दमदमा गांव में रंजिशन की थी एक व्यक्ति की हत्या

गुरुग्राम, 6 जून (हि.स.)। वर्ष-2022 में गांव दमदमा में रंजिश रखते हुए लाठी डंडों से पीटकर एक व्यक्ति की हत्या करने के मामले में वांछित 5 हजार रुपयों का ईनामी बदमाश पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने गुरुवार को बताया कि आरोपी द्वारा हत्या करने की वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किया गया एक डंडा भी आरोपी के कब्जा से बरामद किया गया है।

पुलिस के अनुसार 11 नवम्बर 2022 को थाना सदर सोहना में एक निजी अस्पताल से गांव दमदमा में हुए लड़ाई-झगड़े में लगी चोटों के कारण अर्जुन निवासी गांव दमदमा की मौत को लेकर सूचना मिली। इस सूचना पर थाना सदर सोहना की पुलिस टीम अस्पताल पहुंची। जहां पर मृतक के भाई ने एक लिखित शिकायत देकर कहा कि 10 नवम्बर 2022 को कुछ व्यक्तियों ने लाठी-डंडों, रॉड, पत्थर से इसके भाई के साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान लगी चोटों से इसके भाई की मृत्यु हो गई। इस शिकायत पर थाना सदर सोहना में हत्या से संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया। इस मामले में निरीक्षक आसीन खान इन्चार्ज अपराध शाखा सिकंदरपुर की पुलिस ने कार्यवाही करते हुए इस केस में फरार चल रहे पांच हजार रुपयों के ईनामी बदमाश पवन कुमार को गांव सहदरा नोएडा यूपी से काबू किया है। अदालत के समक्ष पेश करके दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस टीम द्वारा इससे पहले उपरोक्त अभियोग में 4 आरोपियों संदीप उर्फ सज्जन, मनोज उर्फ टूटा, आनंद व योगेश को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी पवन कुमार निवासी गांव बहल्पा जिला गुरुग्राम का रहने वाला है।

आरोपी से पुलिस पूछताछ में पता चला है कि मृतक अर्जुन से उसका व उसके अन्य साथियों का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसकी रंजिश रखते हुए उसने व उसके अन्य साथी आरोपियों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर अर्जुन की हत्या कर दी थी। आरोपी पर एक्साईज एक्ट के तहत एक केस थाना भोंडसी में दर्ज है। वह हत्या के केस में अभी तक वान्छित था। गुरुग्राम पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपयों का ईनाम भी घोषित किया हुआ था।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story