गुरुग्राम: अपराधी ने सरकारी जमीन पर बनाई 100 दुकानें, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर
-एक सप्ताह में अपराधियों की संपत्ति पर यही तीसरी बड़ी कार्रवाई की गई
नूंह, 23 दिसंबर (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने अपराधियों पर शिंकजा कसते हुए उनके द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा करके बनाई गई संपत्तियों पर लगातार बुल्डोजर चलाया जा रही है। मंगलवार को अपराधी रिक्की द्वारा सरकारी जमीन पर किए गए कब्जा पर जेसीबी चली और उसे जमींदोज कर दिया। गुरुग्राम पुलिस की एक सप्ताह में यह तीसरी बड़ी कार्रवाई रही। इस बार खांडसा गांव जिला गुरुग्राम निवासी अपराधी रिक्की द्वारा सरकारी जमीन पर बनाई मार्केट पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त किया गया।
पुलिस थाना सेक्टर-37 की पुलिस ने एक कुख्यात व आदतन अपराधी रिक्की के अवैध कब्जों पर कार्रवाई की। अपराधी रिक्की पुत्र मदन हलवाई निवासी गांव खांडसा बचपन से ही आवारा किस्म के लोगों के संपर्क में आकर अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। लड़ाई-झगड़ा, लोगों में भय उत्पन्न करने, हत्या, हत्या के प्रयास तथा अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर अपराधों में लगातार इसकी संलिप्तता रही है। आरोपी शातिर एवं चालाक प्रवृत्ति का है। कई बार जेल जा चुका है। वर्तमान में आरोपी थाना सेक्टर-50 में दर्ज एक केस में जिला जेल भोंडसी में बंद है।
पुलिस द्वारा आरोपी की एकत्रित की जानकारी से पता चला कि आरोपी ने एचएसआईआईडीसी की भूमि पर अवैध कब्जा करके लगभग 100 अस्थाई दुकानें एवं 10 पक्की दुकानें बना रखी थीं। जिनसे यह प्रतिमाह लगभग पांच-छह लाख रुपये की अवैध वसूली कर रहा था। इंस्पेक्टर मंजीत प्रबन्धक पुलिस थाना सेक्टर-37 के नेतृत्व में लगभग 80 पुलिस कर्मचारियों की मौजूदगी में डीटीपी आर.एस. बाठ, एचएसआईआईडीसी के सीनियर मैनेजर संजय कुमार, ए.एम. अजय कुमार एवं एन्फोर्समेंट अधिकारी मोहित के सहयोग से इन अवैध दुकानों को ध्वस्त (तोडफ़ोड़) किया गया। गुरुग्राम पुलिस ने घटनास्थल पर मुस्तैद रहकर यह कार्यवाही की। आरोपी रिक्की के खिलाफ गुरुग्राम व रेवाड़ी के पुलिस थानों में केस दर्ज हैं। दो केस रेवाड़ी में व बाकी के 29 केस गुरुग्राम के पुलिस थानों में दर्ज हैं।
बता दें कि गुरुग्राम पुलिस द्वारा ऐसे अपराधियों का खाका तैयार किया गया है, जिनके द्वारा अपराधिक कार्य करके अवैध व अनैतिक तरीके से सम्पति अर्जित की गई है। उन सम्पति के माध्यम से उन्हें आर्थिक लाभ मिलता है और वे आए दिन विभिन्न प्रकार की अपराधिक गतिविधियों/अपराधों को अंजाम देते है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा ऐसे अपराधियों के अवैध निर्माण/सम्पति को नष्ट/ध्वस्त करने के लिए प्रभावी व ठोस कदम उठाए गए है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

