गुरुग्राम: बदमाश द्वारा अवैध कब्जा की गई सरकारी जमीन पर चला बुलडोजर
-आरोपी कुशलपाल ने सेक्टर-35 में एचएसआईआईडीसी की कब्जा रखी थी जमीन
गुरुग्राम, 07 जनवरी (हि.स.)। बदमाशों द्वारा सरकार जमीन पर अवैध कब्जे को खाली कराने के लिए कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को सेक्टर-35 में अपराधी कुशलपाल द्वारा कब्जा की गई एचएसआईआईडीसी की सरकारी जमीन पर बुलडोजर चलाकर खाली कराया गया। कुशलपाल पर गुरुग्राम, रेवाड़ी व राजस्थान में कुल 21 केस दर्ज हैं।
कुख्यात बदमाश कुशलपाल पुत्र रतिलाल निवासी बेगमपुर खटोला, थाना बादशाहपुर जिला गुरुग्राम का स्थायी निवासी था। उसके द्वारा अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहते हुए विभिन्न प्रकार के अपराधों को अंजाम दिया गया था। जिनमें लड़ाई-झगड़ा, लोगों में भय उत्पन्न करने, हत्या करने, अवैध मादक पदार्थ बेचने तथा अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर अपराध शामिल है। आरोपी शातिर एवं चालाक प्रवृत्ति का था तथा कई बार जेल जा चुका था। उसकी करीब दो महीने पहले बीमारी के कारण इसकी मौत हो चुकी है।
पुलिस द्वारा आरोपी के बारे में एकत्रित की जानकारी में पता चला कि आरोपी ने सेक्टर-35 में एचएसआईआईडीसी की सरकारी जमीन की भूमि पर अवैध कब्जा करके लगभग 400 गज में मकान बना रखा था। सहायक पुलिस आयुक्त बादशाहपुर यशवंत, डीटीपी आर.एस. भाट, निरीक्षक रणबीर, प्रबन्धक पुलिस थाना सेक्टर-65, निरीक्षक विजयपाल प्रबन्धक पुलिस थाना बादशाहपुर की पुलिस टीमों, एचएसआईआईडीसी एसडीओ रामनिवास व अन्य अधिकारियों के सहयोग से कुशलपाल के अवैध मकान को ध्वस्त किया।
गुरुग्राम पुलिस ने घटनास्थल पर मुस्तैद रहकर यह कार्रवाई की।
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बुधवार को बताया कि पुलिस द्वारा ऐसे अपराधियों का खाका तैयार किया गया है, जिनके द्वारा अपराधिक कार्य करके अवैध व अनैतिक तरीके से सम्पति अर्जित की गई है। उन सम्पति के माध्यम से उन्हें आर्थिक लाभ मिलता है। वे आए दिन विभिन्न प्रकार की अपराधिक गतिविधियों/अपराधों को अंजाम देते है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा ऐसे अपराधियों के अवैध निर्माण/सम्पति को नष्ट/ध्वस्त करने के लिए प्रभावी व ठोस कदम उठाए गए है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

