गुरुग्राम: ओवरलोड वाहनों पर वेट इन मोशन सेंसर से कसेंगे शिकंजा

गुरुग्राम: ओवरलोड वाहनों पर वेट इन मोशन सेंसर से कसेंगे शिकंजा
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: ओवरलोड वाहनों पर वेट इन मोशन सेंसर से कसेंगे शिकंजा


-डीसी की अध्यक्षता में सडक़ सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में निर्णय

-सडक़ पर गड्ढों को भरने व जीर्णोद्धार कार्य को प्राथमिकता से करवाने के दिए निर्देश

गुरुग्राम, 30 जनवरी (हि.स.)। खेडक़ी टोल प्लाजा पर जल्द ही वेट इन मोशन सेंसर (विमंस) इंस्टाल किए जाएंगे। जिसके माध्यम से टोल से गुजरने वाले वाहनों की भार क्षमता की जांच की जाएगी। निर्धारित नियमों के तहत टोल से गुजरने वाले ओवरलोड वाहनों से निर्धारित टोल राशि का दस गुना टोल लेने का प्रावधान है। यह निर्णय मंगलवार को डीसी एवं चेयरमैन जिला सडक़ सुरक्षा समिति गुरुग्राम निशांत कुमार यादव की अध्यक्षता में सडक़ सुरक्षा को लेकर बैठक में लिया गया। डीसी ने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जल्द ही इस व्यवस्था को गुरुग्राम-सोहना एक्सप्रेसवे व फरीदाबाद रोड पर भी इंस्टाल करे।

बैठक में सडक़ सुरक्षा के लिहाज से ब्लैक स्पॉट, जहां दुर्घटना होने का अंदेशा हो, उनकी पहचान करके उन बिंदुओं को ठीक करने पर जोर दिया गया। इनमें विशेष रूप से राव गजराज सिंह मार्ग, विकास मार्ग, कादीपुर चौक से पटौदी चौक, हीरो होंडा चौक से हिमगिरी चौक, सेक्टर-22ए रोड, राजीव चौक, शंकर चौक व नरसिंहपुर आदि जगहों पर वाहन चालकों तथा पैदल यात्रियों के लिए सुरक्षित आवागमन का रास्ता बनाने पर चर्चा की गई। डीसी निशांत कुमार यादव ने पिछली बैठक के दौरान जिन विषयों को लेकर चर्चा की गई थी, उनके तहत कार्यों की समीक्षा भी की। जिला परिवहन अधिकारी एवं क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव जितेंद्र सिंह गहलावत ने एजेंडे के माध्यम से तमाम बिंदुओं पर जो कार्रवाई एवं अन्य गतिविधि की जा रही है उसके बारे डीसी को विस्तार से जानकारी दी।

बैठक में चर्चा के दौरान बताया गया कि सोहना एक्सप्रेसवे पर बीएसएफ कैम्प(भौंडसी) के पास एफओबी की डिमांड के तहत पिछली बैठक में एडीसी हितेश कुमार मीणा के दिशा निर्देश पर एनएचएआई, बीएसएफ के अधिकारियों व रोड सेफ्टी ऑफिसर ने संयुक्त विजिट की है। एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि अभी वहां पर एफओबी की जरूरत है या नहीं, इसकी निरन्तर मोनिटरिंग की जा रही है। डीसी ने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन की सुविधा के लिए अगले 15 दिनों के भीतर वहां टेबल टॉप सुविधा की व्यवस्था की जाए। यदि यह प्रयोग सफल नहीं होता है तो एनएचएआई वहां जल्द से जल्द एफओबी बनवाना सुनिश्चित करें। बैठक में सुरक्षित स्कूल वाहन पालिसी के तहत यह विषय भी आया कि जिला के विभिन्न स्कूलों में यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए सफेद रंग की बसों को इस्तेमाल में लाया जा रहा है। डीसी निशांत कुमार यादव ने इस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि वे ऐसी स्कूल बसों को चिन्हित कर उनका चालान करना सुनिश्चित करें।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story