गुरुग्राम: साइबर अपराधों पर अंकुश लगा पुलिस ने लोगों के करोड़ों रुपये बचाए

गुरुग्राम: साइबर अपराधों पर अंकुश लगा पुलिस ने लोगों के करोड़ों रुपये बचाए
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: साइबर अपराधों पर अंकुश लगा पुलिस ने लोगों के करोड़ों रुपये बचाए


-पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करके साइबर अपराधियों पर कसा शिकंजा

-साइबर क्राइम की 33,776 शिकायतों में से 23,356 को सुलझाया

गुरुग्राम, 28 दिसम्बर (हि.स.)। वर्ष 2023 में साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसने में गुरुग्राम पुलिस ने बेहतरीन काम किए। पुलिस ने 27 दिसम्बर 2023 तक 33,776 शिकायतों में से 23,356 शिकायतों को सुलझाकर लोगों को राहत दी। इनमें से 600 से अधिक शिकायतों में केस दर्ज किए। अभी 10,420 शिकायतों की जांच की जा रही है।

पुलिस द्वारा वर्ष 2023 के दौरान साईबर ठगी करने की वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय 650 से अधिक साईबर ठगों/आरोपियों को गिरफ्तार किया। साईबर ठगों द्वारा विभिन्न प्रकार से साईबर ठगी की वारदातों को अंजाम देकर ठगी हुई लगभग 25 करोड़ रुपयों की राशि गुरुग्राम पुलिस द्वारा वर्ष 2023 के दौरान बरामद की जा चुकी है। पुलिस द्वारा वर्ष 2023 के दौरान गिरफ्तार किए गए साईबर ठगों से बरामद किए गए मोबाईल फोन्स व अन्य उपकरणों की जांच करवाकर सराहनीय अहम खुलासे किए।

भारत में साईबर ठगी की 46,822 शिकायतों का खुलासा

गुरुग्राम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए साईबर ठगों से बरामद किए गए मोबाईल फोन्स, सिम काड्र्स/उपकरणों का इंडियन साईबर क्राइम कोर्डिनेट सेंटर से डाटा अवलोकन किया। इन मोबाईल फोन्स, सिम काड्र्स/उपकरणों का प्रयोग करके पूरे भारत में साईबर ठगी की 46,822 शिकायतों व 2,268 अभियोगों की वारदातों का खुलासा किया गया। इनमें करीब 200 करोड़ रुपयों की ठगी का खुलासा किया।

वर्ष 2023 में 12 फर्जी कॉल सेंटर्स का भण्डाफोड़

वर्ष-2023 के दौरान विदेशी मूल के लोगों को विभिन्न प्रकार के प्रलोभन/तकनीकी सहायता प्रदान कराने के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर्स के खिलाफ भी गुरुग्राम पुलिस का डंडा चला। गुरुग्राम में फर्जी तरीके से संचालित कॉल सेंटर्स के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए वर्ष 2023 में कुल 12 फर्जी कॉल सेंटर्स का भण्डाफोड़ किया। पुलिस द्वारा सभी 12 फर्जी कॉल सेंटर्स के खिलाफ कुल 12 केस दर्ज किए, जिनमें 131 आरोपियों (112 पुरुष व 19 महिलाएं) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा पकड़े गए 12 फर्जी कॉल सेंटरों से 18 लाख 32 हजार 700 रुपए, 500 डॉलर, 340 यूरो, 250 सीपीयू, 40 मोबाईल फोन्स, 65 लैपटॉप, एक पैन ड्राईव व अन्य उपकरण बरामद किए गए।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story