गुरुग्राम: सीपी ने दो थानों में जांची सफाई, खाना व कार्यप्रणाली
-औचक निरीक्षण करने के दौरान फरियादियों से भी बात की
गुरुग्राम, 23 फरवरी (हि.स.)। पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने पुलिस थाना मानेसर व खेडक़ीदौला का गुरुवार की देर शाम औचक निरीक्षक किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना में साफ-सफाई, पुलिस कर्मचारियों के लिए खाना, कार्य प्रणाली जांच की। इस दौरान उन्होंने फरियादियों से भी बात की। उनकी समस्याओं के बारे में जाना तथा पुलिस के व्यवहार के संबंध में भी जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने थाना में साफ-सफाई, रहन-सहन, मैस के खाने का तथा पुलिस रिकॉर्ड का मुआयना किया। उन्होंने अच्छी व्यवस्था की प्रशंसा की तथा खामियों को दुरुस्त करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस आयुक्त ने थाना के कर्मचारियों की समस्याएं सुनी तथा समस्याओं के समाधान के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने थाना में आने वाले फरियादियों की समस्याएं अच्छे से सुनने तथा उनके उचित समाधान करने तथा पुलिस कर्मचारियों को आमजन से सभ्य व अच्छा व्यवहार करने तथा पुलिस की छवि को बेहतर बनाने के लिए में पुलिस कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया। इस दौरान दीपक कुमार जेवरिया पुलिस उपायुक्त मानेसर सहित संबंधित थाना प्रबंधक व थाना के कर्मचारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।