गुरुग्राम: देश की अर्थव्यवस्था व रक्षा में सिख समाज का बड़ा योगदान: मनोहर लाल
-सिख समाज की ओर से अपने सम्मान समारोह में कही यह बात
-झज्जर से मनु भाकर, अंबाला से सरबजोत सिंह को मेडल जीतने पर दी बधाई
गुरुग्राम/दिल्ली, 31 जुलाई (हि.स.)। केन्द्रीय विद्युत, आवास एवं शहरी मामले मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सिख समाज का देश के विकास में हर क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान रहा है। देश की अर्थ व्यवस्था और देश की रक्षा में तैनात सेना बल में बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने सिख समाज से आह्वान करते हुए कहा कि देश-प्रदेश की तरक्की व विकास में इसी प्रकार से सिख समाज के लोग लगातार हर क्षेत्र में भाग लेते हुए आगे बढाने का काम करते रहें।
मनोहर लाल नई दिल्ली में बेल-ला-मोंटे रिजार्ट में उनके सम्मान में रखे गए एक प्रीतिभोज कार्यक्रम में हरियाणाभर से पहुंचे सिख समाज के उद्योगपतियों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा सरकार के ओएसडी डॉ. प्रभलीन सिंह भी विशेष तौर पर उपस्थित थे। केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल ने अपने आपको सिख समाज का हिस्सा बताते हुए कहा कि सिख समाज का हर क्षेत्र में योगदान रहा है। उन्होंने पेरिस ओलपिंक खेल का जिक्र करते हुए कहा कि आज हरियाणा के दो खिलाडियों झज्जर से मनु भाकर और अंबाला से सरबजोत सिंह ने ओलंपिक में मेडल जीतकर देश-प्रदेश का नाम रोशन करने का काम किया है। मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन में सिख समाज के प्रति बहुत सम्मान है। हरियाणा सरकार के तत्वाधान में 400वां प्रकाश पूर्व उत्सव भी आयोजित करवाया गया। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने बाबा बंदा सिंह बहादुर की वीरता और बलिदान की गाथा को पुनर्जीवित करने के लिए अथक प्रयास किए हैं। यमुनानगर के लोहगढ़ में लगभग 10 एकड़ क्षेत्र में बनने वाले संग्रहालय और थीम पार्क का डिजाइन अत्याधुनिक तरीके से तैयार करवा कर पहले चरण में किला, मुख्य द्वार और चाहरदीवारी का कार्य किया जाएगा। मनोहर लाल ने कहा कि महान बाबा बंदा सिंह बहादुर की राजधानी लोहगढ़ को ऐतिहासिक और पर्यटन की दृष्टि से विकसित करना राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है, ताकि युवा पीढ़ी उनके जीवन से प्रेरणा ले सके। मनोहर लाल ने राजनीति के संबंध में बात करते हुए कहा कि राजनीति में कोई कुर्सी छोडऩा नहीं चाहता। उन्होंने 11 मार्च से 13 के बीच, केवल तीन दिनों के भीतर ही मुख्यमंत्री की कुर्सी को छोड़ दिया। नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाया गया।
पूर्व सांसद सरदार त्रिलोचन सिंह ने केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल का स्वागत करते हुए कहा कि सिखों की देश के विकास में अहम भूमिका हमेशा से रही है। इस अवसर पर बेलमोंडे ग्रुप के चेयरमैन डॉ. गुरमीत सिंह, पूर्व कुलपति पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला डॉ. जसपाल सिंह, सिग्मा ग्रुप के डॉ. जगदीप सिंह चड्ढा, जमुना ऑटोस के रणबीर सिंह जौहर, विक्टोरा ग्रुप के सरदार सतिंदर सिंह बंगा, वीजॉन ग्रुप के सरदार हर्षित सिंह कोचर के अलावा हरियाणा के सभी सिख उद्योगपति और व्यवसायी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।