गुरुग्राम: स्टाफ को समझाया गया मतगणना का काम
-निर्वाचन अधिकारियों ने कर्मचारियों को शांति से कार्य पूरा करने को कहा
गुरुग्राम, 7 अक्टूबर (हि.स.)। मंगलवार को होने वाली विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए सभी कर्मचारियों को एक बार फिर से मतगणना के कार्य के बारे में उनके काउंटिंग हॉल में समझाया गया। सुबह आठ बजे मतगणना का कार्य शुरू करवाया जाएगा। जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने बताया कि मतगणना के लिए सभी कर्मचारियों को एक बार फिर से मतगणना के कार्य के बारे में उनके काउंटिंग हॉल में समझाया गया। बादशाहपुर के हॉल में एसडीएम व आरओ अंकित कुमार चौकसे, गुडग़ांव विधानसभा क्षेत्र के मतगणना केंद्र में एसडीएम व आरओ रविंद्र कुमार, पटौदी विधानसभा के मतगणना स्टाफ को एसडीएम व आरओ दिनेश लुहाच तथा सोहना विधानसभा क्षेत्र के मतगणना केंद्र में एसडीएम एवं आरओ होशियार सिंह ने कर्मचारियों को मतगणना प्रक्रिया की जानकारी दी।
निर्वाचन अधिकारियों ने कर्मचारियों को कहा कि वे कोई भी काम जल्दबाजी या हड़बड़ाहट में शुरू ना करें। आराम से सर्वप्रथम ईवीएम मशीन का नंबर देखें कि उनकी टेबल पर वही मशीन आई है, जिसकी सूची उनकी टेबल पर लगी हुई है। काउंटिंग स्टाफ व मतगणना एजेंटों के बीच जाली लगी होगी। कंट्रोल यूनिट में दर्शाए गए कुल मत तथा फार्म 17सी में लिखे गए मतों की एक बार पुष्टि कर लें कि दोनों संख्या बराबर है। इसके बाद उम्मीदवारों के मतों को बारी-बारी से रिजल्ट शीट में लिखें। मशीन को हाथ में इस तरह से पकड़ें कि एजेंटों को भी रिजल्ट दिखाई दे। कोई भी एजेंट या मतगणना स्टाफ अपने साथ इलेक्ट्रोनिक सामान, मोबाइल फोन, स्मार्ट वाच, चाबियां आदि लेकर ना आएं। मतगणना केंद्र में प्रवेश से पहले प्रतिबंधित सामग्री को बाहर रखवा लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।