गुरुग्राम: कांस्टेबल को कार की टक्कर मार 100 मीटर तक घसीटा
-शहर के सेक्टर 4/7 चौक के पास की है घटना
गुरुग्राम, 13 अप्रैल (हि.स.)। लोगों में पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है या फिर कुछ लोग खुद को कानून से ऊपर समझते हैं। क्योंकि यहां सेक्टर 4/7 चौक के पास ब्लैक फिल्म लगी कार को जब यातायात पुलिस कर्मी ने रुकवाने का इशारा किया तो ड्राइवर ने उस पर कार चढ़ा दी। गनीमत रही कि वह कार के नीचे नहीं आया। चालक उसे घसीटते हुए 100 मीटर तक ले गया। आरोपी के खिलाफ न्यू कॉलोनी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। घायल कांस्टेबल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल अजय पाल ने न्यू कालोनी थाना में शिकायत देकर कहा कि वह शुक्रवार की शाम को अपने अन्य साथियों के साथ सेक्टर 4/7 चौक पर ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान एक सफेद रंग की होंडा सिविक गाड़ी चौक से सेक्टर-9 की ओर जाती हुई दिखाई दी। गाड़ी के शीशे पर काली फिल्म चढ़ी हुई थी। उसने कार के ड्राइवर को रुकने का इशारा किया। इस पर ड्राइवर ने कार साइड में ले जाकर उसे टक्कर मार दी और वह कार के बोनट पर आ गया। कांस्टेबल के अनुसार उसने ड्राइवर को कार रोकने के लिए चिल्ला-चिल्लाकर कहा, लेकिन वह उसे कार के बोनट पर 100 मीटर तक ले गया। सामने जाम लगा होने के कारण उसने कार रोक दी। इसके बाद अन्य यातायात पुलिस पुलिसकर्मियों और लोगों ने कार चालक को पकड़ा। पुलिसकर्मी के घुटनों और बांहों में चोटें आई हैं। उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कांस्टेबल की शिकायत के बाद कार चालक के एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान सोनीपत जिले के गांव बरौना निवासी अमित के रूप में हुई है। जांच अधिकारी अवतार सिंह के अनुसार आरोपी कार चालक को जांच में शामिल होने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया। ट्रैफिक पुलिस ने उसका चालान जारी कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।