गुरुग्राम: कांग्रेस के वोटों में हुआ इजाफा, बीजेपी के वोटों में हुई रिकॉर्ड गिरावट: राज बब्बर

गुरुग्राम: कांग्रेस के वोटों में हुआ इजाफा, बीजेपी के वोटों में हुई रिकॉर्ड गिरावट: राज बब्बर
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: कांग्रेस के वोटों में हुआ इजाफा, बीजेपी के वोटों में हुई रिकॉर्ड गिरावट: राज बब्बर


गुरुग्राम, 13 जून (हि.स.)। गुरुग्राम से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी रहे राज बब्बर ने लोकसभा चुनाव के आंकड़ों को गुरुवार को सांझा करते हुए कहा है कि इस बार कांग्रेस का वोट प्रतिशत जबरदस्त तरीके से बढ़ा है। बीजेपी के वोटों में रिकॉर्ड गिरावट आई है। इसलिए जो बीजेपी लोकसभा चुनाव में हाफ रह गई है, वो विधानसभा चुनाव में पूरी तरह साफ हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस बार 36 बिरादरी का भरपूर समर्थन हासिल हुआ। जनता समझ चुकी है कि बीजेपी के पास लोगों को जात-धर्म के नाम पर भडक़ाने और लड़वाने के अलावा कोई मुद्दा नहीं है। जनता बंटवारे की नहीं, बल्कि भाईचारे की राजनीति को पसंद करती है। 2019 लोकसभा चुनाव के मुकाबले भाजपा का वोट 12 प्रतिशत घटा है, जबकि कांग्रेस गठबंधन के वोटों में लगभग 20 प्रशित की बढ़ोतरी हुई है। तमाम राज्यों के मुकाबले हरियाणा में इंडिया गठबंधन को सबसे ज्यादा 47.6 प्रतिशत वोट मिले हैं। कांग्रेस ने इस बार 46 विधानसभाओं पर बड़ी जीत दर्ज की है।

उन्होंने बताया कि लोकसभा सीटों के हिसाब से देखें तो अंबाला में कांग्रेस को 18.6 प्रतिशत ज्यादा तो बीजेपी को 2019 के मुकाबले 11.1 प्रतिशत कम वोट मिले हैं। भिवानी में कांग्रेस को 21 प्रतिशत ज्यादा तो बीजेपी को 13.8 प्रतिशत कम वोट हासिल हुए हैं। फरीदाबाद में कांग्रेस को 20.3 प्रतिशत ज्यादा तो बीजेपी को 15.1 प्रतिशत कम वोट मिले। गुरुग्राम में कांग्रेस को 11.6 प्रतिशत ज्यादा तो बीजेपी को 10.4 प्रतिशत वोट कम हासिल हुए हैं। हिसार में कांग्रेस को 33 प्रतिशत ज्यादा तो बीजेपी को 7.9 प्रतिशत कम वोट मिले। करनाल में भी कांग्रेस का वोट 18 प्रतिशत बढ़ा, जबकि भाजपा का 15.1 प्रतिशत कम हुआ। कुरुक्षेत्र में कांग्रेस गठबंधन के 17.9 प्रतिशत वोट बढ़े, जबकि बीजेपी के 11 प्रतिश कम हुए। रोहतक में 16.4 प्रतिशत वोट बढ़े तो बीजेपी के 11.9 प्रतिशत वोट कम हुए। सिरसा में कांग्रेस के 24.7 प्रतिशत वोट बढ़े तो बीजेपी के 17.8 प्रतिशत कम हुए। सोनीपत में कांग्रेस के 11.4 प्रतिशत वोट बढ़े तो बीजेपी के 5.1 प्रतिशत वोट कम हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story