गुरुग्राम: कांग्रेस ने बीजेपी पर वोट चोरी के आरोप लगा निकाला कैंडल मार्च
-हरियाणा में 25 लाख वोटों की चोरी से बीजेपी का अलसाल चेहरा देश के सामने आया: पंकज डावर
-बीजेपी ने संविधान को तार-तार करने का काम किया: वर्धन यादव
गुरुग्राम, 5 नवंबर (हि.स.)। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा बीजेपी पर कथित वाेट चाेरी के आराेपाें को लेकर गुरुग्राम जिला कांग्रेस की ओर से बुधवार रात को विरोध स्वरूप कैंडल मार्च निकाल कर राेष जताया गया। इसका नेतृत्व जिला शहरी अध्यक्ष पंकज डावर व ग्रामीण अध्यक्ष वर्धन यादव ने किया। इस दौरान कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और अनेक कार्यकर्ताओं ने कैंडल व मशाल थामी और बीजेपी के खिलाफ मजबूती से विरोध जताया।
इस अवसर पर कांग्रेस के गुडग़ांव जिला अध्यक्ष (शहरी) पंकज डावर ने कहा कि देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा बीजेपी की ओर से वोट चोरी का खुलासा करके देश के सामने उसका चेहरा उजागर कर दिया है। पंकज डावर ने कहा कि हरियाणा में 25 लाख वोटों की चोरी करने वाली भाजपा ने लोकतंत्र की गला घोंटकर हत्या करने का काम किया है। सांसद राहुल गांधी द्वारा यह खुलासा किए जाने के बाद पूरी बीजेपी तिलमिला गई है। उल-जलूल बयान देकर मामले को बीजेपी दबाने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस शहरी जिला अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने खुलासा किया है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी द्वारा 25 लाख वोटों की चोरी की गई। उन्होंने कहा कि 3.5 लाख लोगों के नाम वोटर लिस्ट के काटे गए। फॉर्म 6, फॉर्म 7 के आधार पर भी वोट चोरी की गई। पंकज डावर के मुताबिक राहुल गांधी के खुलासे में यह सामने आया है कि हरियाणा में एक फोटो वाले दो बूथों पर एक ही व्यक्ति के 223 वोट थे। हरियाणा की मतदाता सूची में 1.24 लाख फर्जी मतदाता हैं। हरियाणा में 25 लाख वोटों की चोरी में से 5.21 लाख डुप्लीकेट मतदाता, 93174 अवैध मतदाता और 19.26 लाख थोक मतदाता शामिल हैं। बादशाहपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके कांग्रेस के (ग्रामीण) जिलाध्यक्ष वर्धन यादव ने राहुल गांधी द्वारा किए गए खुलासे का पुरजोर समर्थन किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में षडयंत्र के तहत वोट चोरी कर सरकार बनाई है। संविधान को तार-तार करने का काम किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

