गुरुग्राम: शीतला माता मंदिर में चढ़ावे के फूूलों से बनेगी आर्गेनिक खाद

गुरुग्राम: शीतला माता मंदिर में चढ़ावे के फूूलों से बनेगी आर्गेनिक खाद
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: शीतला माता मंदिर में चढ़ावे के फूूलों से बनेगी आर्गेनिक खाद


-मंदिर में आने वाले भक्तों को ऑर्गेनिक खाद पैकेट में उपलब्ध कराने की है योजना

-मंदिर परिसर में स्थापित की गई कंपोस्टिंग मशीन

गुरुग्राम, 26 दिसम्बर (हि.स.)। गुरुग्राम स्थित श्री शीतला माता मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए जाने वाले फूल अब डस्टबिन में या कहीं और नहीं फेेंके जाएंगे, बल्कि उसने आर्गेनिक खाद तैयार की जाएगा। फूलों के अलावा अन्य कुछ सामग्री भी इसमें प्रयोग की जाएगी। फूलों से ऑर्गेनिक खाद बनाने के लिए माता मंदिर परिसर में कंपोस्टिंग मशीन की स्थापना की गई है।

श्री शीतला माता श्राइन बोर्ड को हरियाणा राज्य सीएसआर ट्रस्ट और फेडरल बैंक के सहयोग से उपलब्ध कराई गई इस मशीन का सोहना के एसडीएम एवं श्री शीतला माता श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) प्रदीप सिंह ने विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान हरियाणा राज्य सीएसआर ट्रस्ट के अतिरिक्त सीईओ गौरव सिंह और फेडरल बैंक के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। सीईओ प्रदीप सिंह ने मशीन का विधिवत शुभारंभ करने उपरान्त कहा कि गुरुग्राम का श्री शीतला माता मंदिर उत्तर भारत का प्रमुख आस्था का स्थल है। जहां विभिन्न अवसरों पर लाखों की संख्या में भक्त यहां माता के दर्शन करने पहुचंते हैं। ऐसे में फेडरल बैंक की सीएसआर पहल के तहत स्थापित यह मशीन टिकाऊ अपशिष्ट प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने में सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के सामूहिक प्रयासों का एक प्रमाण है। उन्होंने बताया कि यह मशीन प्रतिदिन 250 किलोग्राम अपशिष्ट को 50 किलोग्राम ऑर्गेनिक खाद में परिवर्तित करेगी। जिसे भविष्य में पैकेट पैकिंग के माध्यम से मंदिर में आने वाले भक्तों को उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन पैकेट के न्यूनतम मूल्य बोर्ड की बैठक में निर्धारित किए जाएंगे।

यह पहल सामाजिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारी के प्रति सभी शामिल पक्षों की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है, जिसका लक्ष्य स्वच्छ और हरित वातावरण में योगदान करना है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि अपशिष्ट से खाद रूपांतरण मशीन शीतला माता मंदिर में अपशिष्ट के प्रभावी प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, जिससे पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story