गुरुग्राम: गणतंत्र दिवस परेड में सेक्टर-9 कालेज की छात्राएं लेंगी भाग

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: गणतंत्र दिवस परेड में सेक्टर-9 कालेज की छात्राएं लेंगी भाग


गुरुग्राम, 23 जनवरी (हि.स.)। राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-9 गुरुग्राम की 5 छात्राएं निशा, निहारिका, भावना, श्वेता एवं नेहा इस वर्ष राष्ट्रीय रंगशाला शिविर 2024 दिल्ली में 26 जनवरी को आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस की झांकी में भाग लेंगी।

गणतंत्र दिवस परेड 2022 में इसी महाविद्यालय की एनएसएस अधिकारी डॉ. ललिता गौड़ ने दिल्ली क्षेत्र की एनएसएस टुकड़ी का प्रतिनिधित्व कर महाविद्यालय को गौरवांवित किया था। पूर्व एनएसएस अधिकारी के मार्गदर्शन में इस वर्ष छात्राओं ने भारतीय निर्वाचन आयोग की टेब्ल्यू टीम में अपना स्थान बना लिया है। इनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्या मधु अरोड़ा ने सभी छात्राओं को बधाई दी व कार्यक्रम अधिकारी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की इन छात्राओं ने कड़ी मेहनत कर गणतंत्र दिवस परेड में चयन हासिल किया है। डॉ ललिता गौड़ ने छात्राओं की उपलब्धि पर उन्हें शुभकानाएं देते हुए अन्य विद्यार्थियों को भी पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों में आगे बढक़र भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर समस्त कॉलेज परिवार ने सभी छात्राओं को शुभकामनाएं दी।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

Share this story