गुरुग्राम: हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में मिलेगा ठंडा पानी

गुरुग्राम: हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में मिलेगा ठंडा पानी
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में मिलेगा ठंडा पानी


-हरियाणा राज्य परिवहन निदेशक ने गर्मी को देखते हुए जारी किए आदेश

गुरुग्राम, 18 जून (हि.स.)। हरियाणा राज्य परिवहन ने भीषण गर्मी को देखते हुए प्रदेश के सभी डिपो को मंगलवार को आदेश जारी किए हैं कि बसों में यात्रियों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था की जाए। यात्रियों को चलती बस में पानी नहीं मिलता। गर्मी बहुत अधिक है। इसका खास ख्याल रखा जाना चाहिए।

हरियाणा राज्य परिवहन के निदेशक की ओर से हरियाणा के सभी डिपो महाप्रबंधकों (जीएम) को निर्देश दिए गए हैं कि गर्मी बहुत है। लगातार तापमान बढऩे से गर्मी का स्तर भी बढ़ता जा रहा है। जिस कारण बसों में यात्रा कर रहे यात्रियों को परेशानी हो रही है। गर्मी में लगातार पानी की जरूरत पड़ती है। कई बार ऐसे स्थान भी होते हैं, जहां पर पानी की व्यवस्था नहीं होती। ऐसे में हरियाणा राज्य परिवहन के निदेशक ने यात्रियों की इस समस्या को गंभीरता से लिया है। उनकी ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि हरियाणा राज्य परिवहन की सभी डिपो की बसों में ठंडे पानी की व्यवस्था की जाए, ताकि यात्रियों को पानी के अभाव में परेशानी का सामना ना करना पड़े। यह व्यवस्था तुरंत प्रभाव से की जाए। सभी चालक-परिचालकों को भी निर्देश जारी करें, ताकि यात्रियों को गर्मी में पानी की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story