गुरुग्राम: फर्रुखनगर के मरीजों को एक्स-रे के लिए नहीं जाना होगा अस्पताल से बाहर

गुरुग्राम: फर्रुखनगर के मरीजों को एक्स-रे के लिए नहीं जाना होगा अस्पताल से बाहर
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: फर्रुखनगर के मरीजों को एक्स-रे के लिए नहीं जाना होगा अस्पताल से बाहर


-सीएमओ डा. विरेंद्र यादव ने एक्स-रे सुविधा का शुभारंभ किया

गुरुग्राम, 5 फरवरी (हि.स.)। फर्रूखनगर के नागरिक अस्पताल में अब मरीजों को एक्स-रे की सुविधा नियमित रूप से मिलेगी। मंगलवार को सीएमओ डा. विरेंद्र यादव ने अस्पताल में एक्स-रे विभाग एवं नई मशीन की विधिवत शुरूआत की।

इस अवसर पर सीएमओ डा. विरेंद्र यादव ने कहा कि फर्रुखनगर में आने वाले रोगियों को एक्स-रे टेस्ट के लिए अब कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा। सामान्य अस्पताल में यह सेवा आज से शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का प्रयास है कि जिला के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलें। इसके लिए सरकारी अस्पतालों के नए भवनों का निर्माण करवाया जा रहा है और आधुनिक चिकित्सा सेवाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि फर्रुखनगर अस्पताल में एक्स-रे के बाद और भी सेवाएं यहां शुरू करवाई जाएंगी। गुरूग्राम, पटौदी, सोहना और गुरुग्राम सेक्टर-31 में स्थित पॉली-क्लीनिक में एक्स-रे सुविधा पहले से ही उपलब्ध है। गुरुग्राम के हर ब्लॉक में एक्स रे की सुविधा आमजन को उपलब्ध करवाई गई है। जिससे कि मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में यह टेस्ट करवाने के लिए ना जाना पड़े।

सीएमओ ने बताया कि फर्रुखनगर अस्पताल में गंभीर मरीजों के तत्काल उपचार के लिए आपातकालीन सेवा और गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसूति सुविधा उपलब्ध रहती है। महीने में हर दूसरे शुक्रवार को यहां दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कैंप लगाया जाता है। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों के चिकित्सा विशेषज्ञ फरुखनगर में सेवा देने के लिए बुलाए जाते हैं। इस अवसर पर सीएमओ ने गांव जोनियावास की कमला देवी की एक्स-रे रिपोर्ट सौंप कर इस मशीन का शुभांरभ किया। इस मौके पर प्रवर चिकित्सा अधिकारी डॉ. कृष्णा मलिक, डॉ. अनुज गर्ग, डा. रणविजय यादव, डा. राजेश, डा. कनिका, रेडियोग्राफर धीरज, अजय कुमार, परवीन, मनीष आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story