गुरुग्राम: सीएम नायब सैनी ने पूर्व जिलाध्यक्ष के पिता के निधन पर परिवार को दी सांत्वना
-पूर्व सीएम मनोहर लाल भी सांत्वना देने पहुंचे
गुरुग्राम। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान के पिता अनिमेष चौहान के निधन पर गुरुवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल उनके अवास पर वजीरपुर पहुंचे। दोनों नेताओं ने स्वर्गीय अनिमेष के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और शोक संतृप्त परिवारों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि स्व. अनिमेष चौहान सामाजिक कार्यों में सदैव सक्रिय रहे हैं। उन्होंने समाज की चिंता करने वाले व्यक्तित्व थे, जिन्होंने जीवन पर समाज की सेवा की। नायब सैनी कहा कि स्व. अनिमेष चौहान के दिखाए मार्ग पर चलते हुए उनके पुत्र भूपेंद्र चौहान भी समाज हित में लगातार सक्रिय होकर काम कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी कहा कि स्वर्गीय अनिमेष जी एक बेहतर व्यक्तित्व के धनी थे, जिन्होंने जीवन भर समाज की भलाई के बारे में सोचा। इस मौके पर अशोक चौहान, मनोज चौहान शैलेंद्र चौहान, मनमीत चौहान, राजपूत महासभा के अध्यक्ष तिलकराज चौहान, पूर्व अध्यक्ष सत्येंद्र चौहान, नंबरदार विजय चौहान, धर्म सिंह चौहान, गजेंद्र चौहान, राजकुमार तोमर, नरेश राघव, नीरज राघव, प्रमोद चौहान, जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष कल्याण चौहान, महेश चौहान, मिंटू चौहान, सतीश सैनी, नंदू सैनी एवं परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।