गुरुग्राम: निगम का दावा...काफी संख्या में काम पर लौटे काफी हड़ताली कर्मचारी

गुरुग्राम: निगम का दावा...काफी संख्या में काम पर लौटे काफी हड़ताली कर्मचारी
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: निगम का दावा...काफी संख्या में काम पर लौटे काफी हड़ताली कर्मचारी


-सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए नगर निगम ने पूरी क्षमता के साथ संभाली कमान

गुरुग्राम, 15 नवम्बर (हि.स.)। शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा इधर-उधर पड़े कचरे को उठाने के लिए नगर निगम गुरुग्राम ने पूरी क्षमता के साथ कमान संभाल ली है। आयुक्त पीसी मीणा द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना में सभी जोन के संयुक्त आयुक्त, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक, सफाई निरीक्षक, सहायक सफाई निरीक्षक तथा कनिष्ठ अभियंता अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था व कचरा उठान सुनिश्चित करवा रहे हैं।

बुधवार को निगम अधिकारियों ने मैनपावर व मशीनरी के साथ कई क्षेत्रों से कचरा उठवाया तथा सफाई व्यवस्था को दुुरुस्त किया। सभी संयुक्त आयुक्त अपने-अपने जोन में स्वयं फील्ड में उतरे हुए हैं। जहां कहीं भी कचरे के संवेदनशील स्थान हैं, उन्हें साफ करवाया जा रहा है। निगम का दावा है कि काफी संख्या में हड़ताली कर्मचारी भी काम पर वापिस लौट आए हैं। अगले 2-3 दिन में पूरे निगम क्षेत्र से कचरा उठा लिया जाएगा। निगमायुक्त द्वारा कनिष्ठ अभियंताओं को भी उनके क्षेत्रों की कमान सौंपी गई है। संवेदनशील स्थानों की पहचान करके रिपोर्ट करने के आदेश दिए हुए हैं। सभी कनिष्ठ अभियंता अपने-अपने एरिया की रिपोर्ट भेज रहे हैं तथा सफाई शाखा के अधिकारी मौके पर पहुंचकर संवेदनशील स्थानों को साफ करवा रहे हैं।

बुधवार को इन क्षेत्रों को किया गया साफ

नगर निगम की टीम द्वारा संयुक्त आयुक्तों के नेतृत्व में बस स्टैंड, सेक्टर-12 चौक, पालम विहार, सेक्टर-22, फव्वारा चौक, सिविल लाईंस, एमजी रोड, रेलवे रोड, ओल्ड दिल्ली रोड, डूंडाहेड़ा, बसई रोड, मदनपुरी रोड, पटौदी चौक, भूतेश्वर मंदिर चौक, सदर बाजार, बादशाहपुर, टीकरी, सुभाष चौक से राजीव चौक, कन्हैयी, चक्करपुर सहित अन्य क्षेत्रों से कचरा उठान सुनिश्चित करवाया। संयुक्त आयुक्त अखिलेश यादव, संजीव सिंगला, विजय यादव व सुमित कुमार अपने-अपने जोन में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करवाने में जुटे रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story