गुरुग्राम: कला एवं शिल्प प्रदर्शनी एजुकला-2025 में बच्चों की दिखी प्रतिभा

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: कला एवं शिल्प प्रदर्शनी एजुकला-2025 में बच्चों की दिखी प्रतिभा


-स्कूल ने युवा विद्यार्थियों की रचनात्मकता का जश्न मनाया

गुरुग्राम, 5 दिसंबर (हि.स.)। लायंस पब्लिक स्कूल सेक्टर-10ए ने युवा विद्यार्थियों की रचनात्मकता का जश्न मनाने के लिए शुक्रवार को कला एवं शिल्प प्रदर्शनी एजुकला-2025 आयोजित की गई। इस कार्यक्रम ने विद्यार्थियों को पूरे शैक्षणिक वर्ष में उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कला एवं शिल्प कार्यों के माध्यम से अपनी कलात्मक प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक मंच प्रदान किया।

प्रदर्शनी में रेखाचित्र, मधुबनी पेंटिंग, क्ले वर्ली आर्ट, मोजेक पेंटिंग, मिरर वर्क, बेस्ट-आउट-ऑफ-वेस्ट और त्रि-आयामी शिल्प सहित विविध प्रकार की कला और शिल्प कृतियां प्रदर्शित की गईं। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन लायन डी.वी. तनेजा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन लायन डॉ. के.एस. ढाका, पूर्व चेयरमैन लायन के.एल. डांग, वाइस चेयरमैन लायन सुधीर तनेजा, वाइस चेयरमैन लायन भीम वासुदेव, कोषाध्यक्ष लायन तरुण वाधवा, ट्रस्टी लायन अशोक सोमल, प्रबंधक राजीव कुमार, लायंस पब्लिक स्कूल, धनकोट की उप-प्रधानाचार्या अरुणा बहल और लायंस पब्लिक स्कूल धनकोट की अकादमिक काउंसलर रेणु वर्मा भी उपस्थित थीं।

मुख्य अतिथि विद्यालय के पूर्व चेयरमैन लायन डी.वी. तनेजा ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत अनूठे विचारों की सराहना की। चेयरमैन, लायन डॉ. के.एस. ढाका ने छात्रों द्वारा प्रदर्शित नवीन कलाकृतियों और उत्कृष्ट प्रयासों की सराहना की। प्रधानाचार्या दीपिंदर कौर ने अपने प्रेरक शब्दों से नवोदित कलाकारों का उत्साहवर्धन किया और उनकी कल्पनाशीलता और समर्पण की सराहना की। पीटीएम दिवस के दौरान अभिभावकों के लिए प्रदर्शनी खोली गई। अभिभावक बच्चों के रचनात्मक प्रयासों और कलात्मक कार्यों को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। उन्होंने छात्रों के प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में कलाकृतियों की एक अद्भुत श्रृंखला प्रस्तुत की थी। उनकी सकारात्मक प्रतिक्रिया ने छात्रों को प्रेरित किया और कार्यक्रम की सफलता में योगदान दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story