गुरुग्राम: सम्मान दिवस समारोह में आएंगे थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडेय

गुरुग्राम: सम्मान दिवस समारोह में आएंगे थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडेय
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: सम्मान दिवस समारोह में आएंगे थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडेय


-सलवान स्कूल में 2 दिसम्बर को होगा 19वां सम्मान दिवस

-प्राचार्या रश्मि मलिक ने पत्रकार वार्ता कर दी कार्यक्रम की जानकारी

गुरुग्राम, 30 नवम्बर (हि.स.)। सलवान एजुकेशन ट्रस्ट की ओर से 19वां सम्मान दिवस गुरुग्राम शाखा में आयोजित किया जा रहा है। यहां सेक्टर-15 स्थित सलवान स्कूल में 2 दिसम्बर को हो रहे इस कार्यक्रम में थल सेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडेय सपत्नीक शिरकत करेंगे। यह जानकारी सलवान स्कूल की प्राचार्या रश्मि मलिक ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में दी।

प्राचार्या रश्मि मलिक ने कहा कि जो हमारी रक्षा के सूत्रधार हैं। जिनके कंधों पर हमारी रक्षा का भार है, उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हमें बच्चों को अपने देश के जांबाज सैनिकों, सैन्य अधिकारियों के जीवन से परिचित कराना चाहिए। बच्चों को यह पता होना चाहिए कि हमारे देश की रक्षा में कितने सैनिकों, अफसरों ने बलिदान दिया है। इस कार्यक्रम में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित अजय कुमार मंडावी, अनूप रंजन पाण्डेय, हेमचंद गोस्वामी, नेकराम शर्मा व शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश के सशस्त्र बलों के बहादुर सैनिकों के अजेय साहस, कर्तव्यपारायणता, निस्वार्थ भाव एवं दृढ़ संकल्प को सम्मानित करके सलवान एजुकेशन ट्रस्ट खुद को सम्मानित महसूस करता है। उन्होंने कहा कि थल सेना अध्यक्ष जनरल मनोज पाण्डेय व आर्मी वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा अर्चना पाण्डेय, बेस अस्पताल के मेजर जनरल सीजी मुरलीधरन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम शुभारंभ एनसीसी कैडेट द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर बैंड की धुनों पर दिया जाएगा। मुख्य अतिथि शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। विद्यार्थियों द्वारा चक्रैय आत्मिक शक्ति नामक संगीतमय नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जाएगी। प्राचार्या ने बताया कि इस कार्यक्रम में स्वैच्छिक रक्त दान शिविर भी लगाया जाएगा। एकत्रित होने वाला रक्त बेस अस्पताल में भेजा जाएगा। सलवान एजुकेशन ट्रस्ट वर्ष 1995 से यह सम्मान दिवस आयोजित करता आ रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story