गुरुग्राम: दूसरे दिन 1260 स्कूल बसों की जांच, 406 के चालान, तीन बस जब्त
-एक भी खराब स्कूल बस को चलाने की अनुमति नहीं होगी: डीसी
गुरुग्राम, 14 अप्रैल (हि.स.)। जिला की स्कूल बसों की चेकिंग का कार्य दूसरे दिन रविवार को भी दिनभर जारी रहा। बच्चों को सुरक्षित स्कूल वाहन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला में पांच स्थानों पर स्कूली बसों का सघन जांच अभियान चलाया गया। रविवार को 143 स्कूलों की 1260 बसों का निरीक्षण किया गया। इनमें से 406 बसों का चालान किया गया और तीन को जब्त किया गया है।
डीसी निशांत कुमार यादव और पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा की निगरानी में इस अभियान के तहत रविवार को जिला में बसों की जांच की गई। डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। स्कूली विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए एक भी खराब वाहन को चलने नहीं दिया जाएगा। जांच के दौरान सुरक्षित स्कूल वाहन पालिसी की चेक लिस्ट के 24 बिंदुओं को पूरा न करने वाली बसों का आरटीए व पुलिस विभाग द्वारा चालान किया गया। जिला के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के 527 स्कूलों की 26 सौ बसों की चेकिंग पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही है। शहर में लघु सचिवालय के सामने की पार्किंग, लेजर वैली ग्राउंड, ताऊ देवीलाल स्टेडियम की पार्किंग, पटौदी में एचएसवीपी सेक्टर एक तथा सोहना के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आरटीए, यातायात पुलिस, हरियाणा रोडवेज और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की टीम ने स्कूल बसों की जांच की। लघु सचिवालय की पार्किंग में 55 स्कूलों की 635 बसों की जांच की गई, जिनमें 131 बसों में खामियां मिलने पर आरटीए व पुलिस विभाग द्वारा उनका चालान किया गया तथा दो बसों को इंपाउंड किया गया है। इसी प्रकार लेजर वैली ग्राउंड में 30 स्कूलों की 270 बसों की जांच कर 49 बसों का चालान किया गया। इनमें से एक को जब्त कर लिया गया है। गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में 8 स्कूलों की 57 बसों की जांच की गई जिसमें 36 बसों का चालान किया गया। इसी प्रकार सोहना में 18 स्कूलों की 114 बसों की जांच कर 92 बसों का चालान किया गया है, वहीं पटौदी में 32 स्कूलों की 184 बसों की जांच कर 98 बसों का चालान किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।