गुरुग्राम: एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर 42 लाख रुपये की ठगी

गुरुग्राम: एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर 42 लाख रुपये की ठगी
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर 42 लाख रुपये की ठगी


-ठगी मामले में एक आरोपी काबू, कब्जे से 1 मोबाइल फोन बरामद

गुरुग्राम, 27 नवम्बर (हि.स.)। एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी से 42 लाख रुपयों की ठगी कर ली गई। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को काबू किया है। उसके कब्जे से 1 मोबाईल फोन बरामद किया गया है। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने सोमवार को बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है, ताकि ठगी की और भी वारदातों का पता लगाया जा सके।

जानकारी के अनुसार 2 अक्टूबर 2023 को एक लडक़ी ने थाना सेक्टर-50 में शिकायत दी। शिकायत में कहा कि संकल्प एनलाइटनमेंट सर्विस सेक्टर-49 में तीन व्यक्तियों द्वारा पश्चिम बंगाल एक मेडिकल साइंस इंस्टिट्यूट में एमबीबीएस में एडमिशन कराने के नाम पर धोखाधड़ी करके इससे व इसकी दोस्त से कुल 42 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध में दी गई। इस शिकायत पर थाना सेक्टर-50 में केस दर्ज किया गया। अपराध शाखा सेक्टर-39 की पुलिस टीम ने वारदात को अंजाम देने में शामिल 1 आरोपी को 26 नवम्बर 2023 को पीरूमडेर चौक रामनगर (उत्तराखंड) से काबू किया। आरोपी की पहचान लवप्रीत निवासी शांतिकुंज पीरूमडेर जिला रामनगर (उत्तराखंड) के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से 1 मोबाईल फोन बरामद किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story