गुरुग्राम: टैक्स की फर्जी रसीद बना पांच राज्यों को लगा रहे थे चूना, दो धरे गए

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: टैक्स की फर्जी रसीद बना पांच राज्यों को लगा रहे थे चूना, दो धरे गए


-ड्राइवरों को देते थे फर्जी रोड टैक्स, पार्किंग और टोल रसीद

-सेक्टर-41 के एक फ्लैट से चलाया जा रहा था गोरखधंधा

-सेक्टर-40 थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ किया केस दर्ज

गुरुग्राम, 8 फरवरी (हि.स.)। सीएम फ्लाइंग व परिवहन विभाग की संयुक्त टीमों ने गुरुग्राम से एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो व्यवसायिक वाहनों की फर्जी टैक्स रसीद और फर्जी टोल पास जारी करके पांच राज्यों को चूना लगा रहा था। इस काम में संलिप्त आरोपी रोड टैक्स, टोल टैक्स और पार्किंग की फर्जी रसीद देते थे। टीम ने सेक्टर-41 के एक ईडब्ल्यूएस फ्लैट से दो आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की।

पुलिस को दी गई शिकायत में डीटीओ कार्यालय के टीएसआई इरशाद अली ने बताया कि 7 फरवरी को उन्हें सीएम फ्लाइंग की टीम ने सूचना दी थी कि सेक्टर-41 के ईडब्ल्यूएस फ्लैट की टावर-बी में संतोष कुमार यादव व रवि नामक व्यक्ति कंप्यूटर के जरिए टैक्स की फर्जी रसीदें तैयार करते हैं। इन रसीदों को वे कैब ड्राइवर व ट्रक ड्राइवरों को देते हैं। उनके पास पार्किंग, टोल प्लाजा की पर्चियां भी हैं। इस शिकायत पर उन्होंने पुलिस को साथ लेकर मौके पर छापेमारी की। इस दौरान वहां पर मौजूद दोनों आरोपी युवकों को काबू कर लिया।

आरंभिक जांच में पाया गया कि आरोपी टोल की पर्ची को 50 से 100 रुपये में बेचते थे। जांच के दौरान राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा की टैक्स की रसीदें भी मिली। जांच के दौरान यह सभी रसीदें फर्जी पाई गई। टीम को मौके पर 15 लिफाफे भी मिले, जिन्हें चेक करने पर एयरपोर्ट की पार्किंग की पर्चियां भी पाई गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह टैक्सी ड्राइवरों से रुपये नकद व पेटीएम के जरिए वसूलते थे। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने कंप्यूटर, प्रिंटर सहित अन्य सामान कब्जे में लिया गया था। सेक्टर-40 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story