गुरुग्राम: खुले में कूड़ा डालने, कूड़े में आग लगाने वालों का किया चालान

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: खुले में कूड़ा डालने, कूड़े में आग लगाने वालों का किया चालान


-ग्रैप के नियमों का किया जा रहा सख्ती से पालन

-पिछले 3 दिनों में एक लाख 85 हजार रुपये के चालान किए

गुरुग्राम, 8 नवम्बर (हि.स.)। बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने के लिए नगर निगम द्वारा सख्ती से पालन किया जा रहा है। नगर निगम की सेनिटेशन और इंजिनियरिंग विंग के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में ग्रेडिड रैस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) का पालन करवा रहे हैं। नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है। तीन दिनों में निगम की टीम ने एक लाख 85 हजार रुपये के चालान किए हैं।

मानेसर नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने निगम के सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निगम क्षेत्र में ग्रैप के नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। सडक़ और सडक़ों के किनारों पर लगे पेड़ों पर धूल को साफ करने के लिए ट्रीटिड पानी का छिडक़ाव किया जाए, ताकि वायुमंडल में उडने वाली धूल को कम किया जा सके। मानेसर नगर निगम की सेनिटेशन विंग ने पिछले तीन दिनों में एक लाख 85 हजार रुपये के चालान किए। इन चालान में खुले में कूड़ा डालना, कूड़े में आग लगाना और बल्क वेस्ट जेनरेटर्स द्वारा कूड़े का सही प्रकार से निष्पादन न करने की गई कार्रवाई शामिल है।

नगर निगम के सेनिटेशन ऑफिसर एमएस सोढ़ी ने बताया कि आयुक्त के आदेशों का पालन करते हुए सेनिटेशन विंग ने कार्रवाई की है। सेक्टर-84 स्थित दिवान पेटल्स सोसाइटी का 52 हजार रुपये, सेक्टर-85 स्थित ओरिस एस्टर कोर्ट का 50 हजार रुपये और सेक्टर-95 स्थित आरओएफ आनंदा सोसाइटी का 50 हजार रुपये का चालान किया गया। ये सोसाइटियां बल्क वेस्ट जेनरेटर्स हैं और कूड़े का नियमानुसार निष्पादन नहीं करती पाई गई। इसके अलावा सेक्टर-2, 6 और 8 में कूड़े में आग लगाने वालों पर भी 5-5 हजार रुपये के तीन चालान किए गए। सेक्टर-81 स्थित फ्रेश मंडी और सेक्टर-85 स्थित एक अन्य शॉपिंग कॉप्लेक्स पर खुले में कूड़ा डालने पर 18 हजार रुपये का चालान किया गया। इस दौरान उनके साथ सीनियर सेनेटरी इंस्पेक्टर विजय कौशिक, सेनेटरी इंस्पेक्टर मनोज कुमार, सुमित कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story