गुरुग्राम: खून से लथपथ सडक़ पर पड़ी मिली ठेकेदार की लाश, सिर में चोट

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: खून से लथपथ सडक़ पर पड़ी मिली ठेकेदार की लाश, सिर में चोट


-मूलरूप से पलवल के रहने वाले थे ठेकेदार संजय शर्मा

गुरुग्राम, 06 जनवरी (हि.स.)। यहां सेक्टर-10 क्षेत्र में एक कैंटीन के ठेकेदार की लाश पड़ी मिली। उसकी गाड़ी भी लाश के पास ही खड़ी थी। सिर पर चोट के निशान थे। काफी खून भी मौके पर बिखरा था। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान पलवल के गांव विधावली निवासी संजय शर्मा के रूप में हुई है। वे यहां डीपीजी कालेज में कैंटीन चलाते थे। जानकारी के अनुसार पलवल जिला के गांव विधावली के रहने वाले संजय शर्मा गुरुग्राम में रमा गार्डन कालोनी में रहते थे। परिवार में उनका बेटा, पत्नी और माता-पिता हैं। संजय शर्मा अलग-अलग स्थानों पर कैंटीन के ठेके लेकर कैंटीन संचालित करते थे। मंगलवार की सुबह सवा सात बजे वे अपनी ब्रेजा कार से घर से डीपीजी कालेज के लिए निकले थे। घर से करीब आठ किलोमीटर की दूरी पर उनकी कैंटीन है। घर से निकलने के बाद सेक्टर-10 क्षेत्र में वे मृत पाए गए। राहगीरों ने उनका शव देखा और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया। घर से कुछ ही दूरी पर उनकी लाश पड़ी मिली। सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने पुलिस को बताया कि संजय शर्मा की किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी। रोजाना की तरह वे घर से निकले थे। जिस तरह से संजय शर्मा का शव पड़ा मिला, वह एक्सीडेंट नहीं लग रहा था। कार पर भी किसी तरह से एक्सीडेंट के निशान नहीं थे। परिजनों ने इस घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच की मांग की। सेक्टर-10 पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक कुलदीप ने कहा कि एक्सीडेंट के बारे में पता चलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। हत्या जैसी वारदात को लेकर जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story