गुरुग्राम: कैंसर से पीडि़त महिला ने आठवीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

WhatsApp Channel Join Now

-लगातार बिगड़ती जा रही थी हालत, हो गया था मानसिक तनाव

गुरुग्राम, 4 नवंबर (हि.स.)। यहां कैंसर से जूझ रही एक महिला ने अपनी सोसायटी की इमारत से आठवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा करके पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

जानकारी के अनुसार अनिता (65) निवासी आगरा उत्तर प्रदेश को ब्लड कैंसर था। वह अपने परिवार के साथ गुरुग्राम के सेक्टर-43 की एक सोसायटी में किराये के फ्लैट में रह रही थी। वह नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उपचार करवा रही थी। सोमवार की रात को करीब 11 बजे कैंसर पीडि़त महिला ने सोसायटी में इमारत की आठवीं मंजिल से छलांग लगा दी। गिरने पर वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पाकर परिजन भी नीचे पहुंचे और उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे की सूचना मिलने पर सुशांतलोक पुलिस थाना से पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद महिला का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस जांच अधिकारी कर्ण सिंह ने मंगलवार को बताया कि प्राथमिक जांच में यही पता चला है कि महिला ने कैंसर की बीमारी से तंग आकर आत्महत्या की है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story