गुरुग्राम: नगर निगम के नियमों के विरुद्ध बनाई बिल्डिंग निगम ने की सील
-नक्शा मकान का पास करवाया और बनाने लगे 16 फ्लैट
-सेक्टर-14 डीएलएफ क्षेत्र में बनाई जा रही है यह बिल्डिंग
गुरुग्राम, 25 नवम्बर (हि.स.)। सेक्टर-14 ओल्ड डीएलएफ क्षेत्र में अपने 780 गज के प्लॉट पर नक्शा तो मकान बनाने का पास कराया, लेकिन नगर निगम के नियमों की अवहेलना करते हुए उसने इस जमीन पर 16 फ्लैट बनाने शुरू कर दिए। निर्माण का काफी सारा काम कर भी दिया है। नगर निगम ने इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए निर्माणाधीन बिल्डिंग को सील कर दिया है। साथ ही हिदायत दी है कि बिना नक्शा पास कराए या फिर नियमों के विरुद्ध निर्माण किया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शिकायतकर्ता राजकुमार शर्मा ने शनिवार को बताया कि नगर निगम का अवैध निर्माण रोकने की दिशा में यह सराहनीय कदम है।
बता दें कि मनोज भारद्वाज नामक व्यक्ति ने अगस्त 2012 में अपने 780 गज के प्लॉट नंबर बी-45 ओल्ड डीएलएफ सेक्टर-14 में मकान बनाने के लिए नक्शा पास कराया था। इस नक्शे के अनुसार उन्होंने मकान ना बनाकर निगम के नियमों की उल्लंघना करते हुए अपने हिसाब से निर्माण कार्य शुरू कर दिया। जनहित में इस विषय को उठाते हुए गुरुग्राम निवासी राजकुमार शर्मा ने इस बाबत नगर निगम में शिकायत दी। नगर निगम की ओर से पहली बार 1 जून 2023 को नोटिस मनोज भारद्वाज को भेजा और जवाब मांगा। इस नोटिस को अनदेखा करते हुए मनोज भारद्वाज ने अपनी सफाई में कोई जवाब दाखिल नहीं किया। उन्हें नगर निगम में 8 जून को बुलाया गया, लेकिन वे नहीं पहुंचे। इसी माह यानी 2 नवंबर 2023 को नोटिस क्रमांक संख्या-1420 भेजकर कहा कि तीन दिन में वे अपना जवाब नगर निगम में दें। नहीं तो इमारत को सील कर दिया जाएगा। इस बार भी मनोज भारद्वाज ने नगर निगम के नोटिस की अनदेखी की।
नगर निगम के सहायक अभियंता-2 हितेश दहिया व नगर निगम के जेई प्रदीप कुमार के आदेशों पर मनोज भारद्वाज की निर्माणाधीन इस इमारत को सील कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस जमीन पर नगर निगम के नियमों के विरुद्ध 16 फ्लैट बनाए जा रहे हैं। जो नक्शा पास कराया गया था, उसे दरकिनार कर दिया गया। मनोज भारद्वाज की योजना यहां फ्लैट्स को बनाकर करोड़ों में बेचने की थी, जिस पर समय रहते कार्रवाई कर दी गई।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।