गुरुग्राम: मुस्कान आनंद व दीपक गौड़ स्वीप के ब्रांड एंबेसडर
-पहली बार वोट देने वाले युवाओं को करेंगे जागरूक
नूंह, 8 मई (हि.स.)। जिला प्रशासन की ओर से प्रसिद्घ भजन गायिका मुस्कान आनंद और पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय योगदान दे रहे समाजसेवी दीपक गौड़ को गुरुग्राम जिला में मतदाता जागरुकता के लिए चलाए जा रहे स्वीप अभियान का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है।
स्वीप के नोडल अधिकारी व एडीसी हितेश कुमार मीणा ने इन दोनों ब्रांड एंबेसडर को उनके दायित्व का पत्र जारी किया। उन्होंने कहा कि मुस्कान आनंद और दीपक गौड़ को नवोदित मतदाता बने युवाओं को वोट के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुस्कान आनंद अपने कार्यक्रमों के माध्यम से और युवाओं के बीच जाकर अपनी संगीतमय प्रस्तुतियों से उन्हें वोट देने के लिए प्रेरित करेंगी। इसी प्रकार पर्यावरण प्रेमी व ट्री मैन दीपक गौड़ रिहायशी आवासीय संगठनों के सहयोग से सोसायटीज में रह रहे फस्र्ट टाइम वोटर बने युवाओं को वोट डालने के प्रति जागरूक करेंगे। इससे पहले जिला प्रशासन गायक एमडी देसी, नवीन पूनिया, वेटरन साइकिल चालक सुभाष बिश्नोई तथा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल को भी स्वीप अभियान के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त कर चुका है। जिला में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए इस अभियान को पूरी शिद्दत से गति दी जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।