अपडेट---गुरुग्राम: गाड़ी में बैठकर जूस पी रहे बाउंसर की गोलियां मारकर हत्या

अपडेट---गुरुग्राम: गाड़ी में बैठकर जूस पी रहे बाउंसर की गोलियां मारकर हत्या
WhatsApp Channel Join Now
अपडेट---गुरुग्राम: गाड़ी में बैठकर जूस पी रहे बाउंसर की गोलियां मारकर हत्या


अपडेट---गुरुग्राम: गाड़ी में बैठकर जूस पी रहे बाउंसर की गोलियां मारकर हत्या


-आपसी रंजिश में हत्या किए जाने का है शक

-मरने वाला युवक भी थी अपराधिक किस्म का

गुरुग्राम, 29 जून (हि.स.)। जिले के गांव उल्लावास में एक क्लब में बाउंसर युवक की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। दो युवक गोली लगने से बाउंसर सडक़ पर ही लहुलुहान अवस्था में तड़पता रहा। शुक्रवार की देर रात को हुई इस घटना के दौरान लोग तमाशबीन बनकर उसकी वीडियो अपने मोबाइल से बनाते रहे। मौके पर मौजूद उसके चाचा ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

कादरपुर गांव निवासी मृतक युवक अनुज के पिता ने पुलिस को शिकायत देकर कहा कि 28 जून की शाम को उनका लडक़ा अनुज अपनी गाड़ी से में एचबीआर चौक पर बैठकर जूस पी रहा था। उसका चाचा पास से ही फल खरीद रहा था। तभी दो युवक बाईक पर सवार होकर आए तथा उसके लडक़े अनुज की कार में पीछे से टक्कर मार दी। जब अनुज कार से उतरने लगा तो उन युवकों ने उस पर गोलियां चला दी। जब अनुज जान बचाकर भागने लगा तो उन युवकों ने पीछा करके उसे और भी गोलियां मारी। इसके बाद वे मौके से फरार हो गए। घायलावस्था में अनुज को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक युवक के पिता की इस शिकायत पर थाना सेक्टर-65 में केस दर्ज किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार के अनुसार हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना सेक्टर-65 गुरुग्राम तथा अपराध शाखाओं की विभिन्न टीमें गठित की गई हैं।पुलिस टीमों द्वारा उपरोक्त वारदात से सम्बन्धित सभी साक्ष्य तथा सीसीटीवी फुटेज एकत्रित किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि मृतक युवक अनुज का भी पूर्व में कुछ अपराधिक रिकार्ड रहा है। उसके खिलाफ तीन केस भी दर्ज हैं। पुराने केसों को भी ध्यान में रखते हुए गुरुग्राम पुलिस द्वारा इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान करने के हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हंै।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story