गुरुग्राम: वोट बनाने के लिए बरसात में भी डटे रहे बीएलओ

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: वोट बनाने के लिए बरसात में भी डटे रहे बीएलओ


गुरुग्राम, 11 अगस्त (हि.स.)। लगातार दूसरे दिन भी निर्वाचन विभाग का पोलिंग बूथ पर वोट बनाने का विशेष अभियान जारी रहा। भारी बरसात के बावजूद सभी बीएलओ अपनी ड्यूटी पर मौजूद रहे और दिन भर में जो भी नागरिक उनके पास आए, उनकी दावे और आपत्तियां प्राप्त की गईं।

जिला निर्वाचन अधिकारी व डीसी निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन में 27 अगस्त तक चलाए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान रविवार को सभी पोलिंग बूथों पर बीएलओ ने लोगों से नए वोट बनवाने, शुद्घि करवाने तथा नाम कटवाने के फार्म भरवाए। नगराधीश कुंवर आदित्य विक्रम ने बताया कि 16 अगस्त तक आम नागरिकों से मतदाता सूची में संशोधन करवाने के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। उसके बाद 26 अगस्त तक इनका निपटारा होगा और 27 अगस्त को अंतिम मतदाता सूचि का प्रकाशन किया जाएगा। इसलिए नागरिक 16 अगस्त से पहले अपने फार्म जमा करवाना सुनिश्चित करें। राजनीतिक दलोंं को भी हर एक हलके में बूथ एजेंट बनाकर इस कार्य में सहयोग करना चाहिए।

उन्होंने बताया कि युवाओं में इस बार अपने वोट बनवाने के लिए खासा उत्साह नजर आ रहा है। विशेषकर छात्राएं भी वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए स्वयं आगे आ रही हैं। नागरिकों को इस बारे में किसी प्रकार की जानकारी चाहिए तो वे अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावाए एनवीएसपी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story