गुरुग्राम: पदाधिकारियों के कंधों पर चुनाव जिताने की बड़ी जिम्मेदारी: मनीष ग्रोवर

गुरुग्राम: पदाधिकारियों के कंधों पर चुनाव जिताने की बड़ी जिम्मेदारी: मनीष ग्रोवर
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: पदाधिकारियों के कंधों पर चुनाव जिताने की बड़ी जिम्मेदारी: मनीष ग्रोवर


गुरुग्राम लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक में तय किए दायित्व

कलस्टर बैठक में लोकसभा चुनाव को जीतने की बनाई गई व्यापक रणनीति

गुरुग्राम, 5 फ़रवरी (हि.स.)। कलस्टर प्रमुख व पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि लोकसभा संचालन समिति के पदाधिकारियों के कंधो पर प्रदेश की 10 की 10 सीटें जिताने की बड़ी जिम्मेदारी है। चुनाव सिर पर हैं, इसलिए पूरे दम-खम के साथ तैयारियों में जुट जाएं। यह बात उन्होंने सोमवार को गुरुग्राम स्थित पार्टी कार्यालय में हुई गुरुग्राम लोकसभा संचालन समिति की बैठक में कही।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी 10 की 10 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाना है और तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। ग्रोवर ने अलग-अलग हर विभाग के लोकसभा चुनाव के निमित प्रमुख और सह प्रमुख भी नियुक्त किए। बैठक में लोकसभा प्रभारी अजय गौड़ और लोकसभा संयोजक मनीष मित्तल ने भी अपनी बात रखी और पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इससे पहले राष्ट्रीय लोकसभा कार्यकारिणी सदस्य उमेश शर्मा की अध्यक्षता में लोकसभा विस्तारकों की भी बैठक हुई। बैठक में उपस्थित विस्तारकों से मोदी-मनोहर सरकार की योजनाओं का फीडबैक लिया गया और आगे की रणनीति पर मंथन हुआ। इस बैठक में उपस्थित जिला प्रभारी संदीप जोशी, जीएल शर्मा और दीपक मंगला ने सभी पदाधिकारियों को चुनाव तक कमर कस लेने को कहा।

पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि मोदी-मनोहर सरकार बिना भेदभाव के काम कर रही है। सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी घर-घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी पार्टी के हरेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता की है। उन्होंने कहा कि गांव चलो अभियान के माध्यम से लोगों से संपर्क कर उपलब्धियां बतानी है और पार्टी के पक्ष में माहौल बनाना है। उन्होंने कहा कि मोदी-मनोहर सरकार की उपलब्धियों से जनता खुश है और चाहती है कि तीसरी बार भाजपा की ही सरकार बनेगी और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे।

इस मौेके पर उन्होंने फरीदाबाद, गुरुग्राम और महेंद्रगढ़ भिवानी लोकसभा क्षेत्र से आए पदाधिकारियों को अपने-अपने प्रत्याशियों को जीतने का संकल्प भी दिलाया। बैठक में विधायक सत्य प्रकाश जरावता, जिला अध्यक्ष कमल यादव, रेवाड़ी के जिला अध्यक्ष प्रीतम चौहान, नूंह जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, कल्याण चौहान, मनीष यादव, समय सिंह भाटी, भानीराम मंगला, महेश चौहान, विमल यादव, हंसराज यादव, सुनील कोहली, जिला महामंत्री रामबीर भाटी, सर्वप्रिय त्यागी, जिला मीडिया सह प्रमुख जयवीर यादव, लोकसभा विस्तारक सत्यवीर गांधी, खुर्शीद राजाका सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story