गुरुग्राम: कांग्रेस शासन में बढ़ती अर्थव्यवस्था पर बीजेपी-जेजेपी ने लगाया बैक गियर: भूपेंद्र हुड्डा

गुरुग्राम: कांग्रेस शासन में बढ़ती अर्थव्यवस्था पर बीजेपी-जेजेपी ने लगाया बैक गियर: भूपेंद्र हुड्डा
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: कांग्रेस शासन में बढ़ती अर्थव्यवस्था पर बीजेपी-जेजेपी ने लगाया बैक गियर: भूपेंद्र हुड्डा


-बीजेपी-जेजेपी के झूठे वादों की जनता के समक्ष पोल खोलें कांग्रेस कार्यकर्ता: उदयभान

गुरुग्राम, 5 फरवरी (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान हरियाणा की अर्थव्यवस्था टॉप गियर में आगे बढ़ रही थी। बीजेपी-जेजेपी ने अर्थव्यवस्था को बैक गियर में लगाकर छोड़ दिया है। यही वजह है कि 2014 तक विकास के हर पैमाने में नंबर वन रहा हरियाणा आज बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध, नशे और महंगाई में नंबर वन बन गया है। वे सोमवार को यहां सेक्टर-17 में कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने भी कार्यकर्ताओं में जोश भरा। मंच का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज ने किया।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में तमाम कार्यकर्ताओं को घर-घर और हर मतदाता तक कांग्रेस सरकार में हुए कार्यों, उपलब्धियां और बीजेपी-जेजेपी सरकार की विफलताओं को पहुंचना है। अगर जनता दोनों सरकारों के साढ़े नौ साल के कार्यों की तुलना करेगी तो निश्चित ही वह कांग्रेस को वोट करेगी। क्योंकि मौजूदा सरकार के पास बताने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 तक हरियाणा प्रति व्यक्ति निवेश के मामले में देश का नंबर वन राज्य था। अब आरबीआई की रिपोर्ट बताती है कि मौजूदा सरकार के दौरान हरियाणा निवेश के मामले में सबसे फिसड्डी राज्य बन चुका है। कंपनियां यहां से लगातार पलायन कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार द्वारा साढ़े 9 साल में एक भी ऐसी नीति नहीं अपनाई गई, जिससे जनता को राहत मिले। उसने लोगों को फैमिली आईडी, प्रॉपर्टी आईडी, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा और भ्रष्टाचार के मकडज़ाल में फंसाकर रख दिया है। नई आईएमटी, नया बस स्टैंड, अस्पताल, मेडिकल कॉलेज या अन्य परियोजना स्थापित करना तो दूर ये सरकार गुरुग्राम की जनता को पीने लायक पानी तक देने में नाकाम रही है।

सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि लोकसभा चुनाव सिर पर हैं। ऐसे में कार्यकर्ता सक्रियता के साथ अपने-अपने इलाकों के फर्जी वोटों को कटवाने और नए वैलिड वोट बनवाने का काम करें। इस अवसर पर विधायक राव दान सिंह, पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया, करण सिंह दलाल, विधायक आफताब अहमद, पूर्व मंत्री जगदीश यादव, जिला कोर्डिनेटर दीपक भारद्वाज, वीरेंद्र यादव, पंकज डावर, सुधीर चौधरी, पर्ल चौधरी, सुनीता सेहरावत समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story