गुरुग्राम: हरियाणा में 29 दिन की बची है भाजपा सरकार: दीपेंद्र हुड्डा
-अगर पदक जीतने हैं तो देश भर में हुड्डा सरकार वाली खेल नीति चाहिए
-आखिरी महीने में भाजपा सरकार की घोषणाएं इस बात का कबूलनामा है कि 10 साल में कोई काम नहीं किया
गुरुग्राम, 11 अगस्त (हि.स.)। रोहतक से लोकसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में भाजपा की सरकार 29 दिन की बची है। मुख्यमंत्री द्वारा आखिरी महीने में घोषणाएं करना इस बात का कबूलनामा है कि 10 साल में कोई काम नहीं किया गया। यह बात रोहतक से लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के दौरान पटौदी विधानसभा क्षेत्र में कही।
इस अभियान के तहत दीपेन्द्र हुड्डा ने ओल्ड कोर्ट बिल्डिंग भोड़ाकलां से पदयात्रा शुरू की, जो शहीद स्मारक पटौदी होते हुए पेट्रोल पम्प रेवाड़ी रोड पर सम्पन्न हुई। इस दौरान भारी बारिश के बावजूद पटौदी की सडक़ों पर जनसैलाब उमड़ गया था, जो इस बात का प्रतीक है कि लोगों ने बीजेपी सरकार को सत्ता से हटाने का मन बना लिया है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश के खिलाडियों ने पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन किया है। ओलंपिक में 6 में से 5 पदक हरियाणा के खिलाडिय़ों ने जीते जो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की खेल नीति का कमाल है। उन्होंने कहा कि 2त्न की आबादी वाला प्रदेश 6 में से 5 मेडल जीत रहा है तो बाकी प्रदेशों में क्या हो रहा है? दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार ने खिलाडिय़ों के हित की खेल नीति ‘पदक लाओ, पद पाओ’ बनाकर हरियाणा को खिलाडिय़ों की खान बना दिया। इस नीति का ही परिणाम रहा कि प्रदेश के युवाओं में खेल को करियर बनाने का नया जुनून तैयार हुआ। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि दु:ख की बात ये है पिछले 10 साल से हरियाणा की क्चछ्वक्क सरकार ने पदक लाओ, पद पाओ नीति को बंद कर रखा है। उन्होंने कहा कि अगर पदक जीतने हैं तो देश भर में हुड्डा सरकार वाली खेल नीति को लागू करना होगा। इस दौरान विधायक कुलदीप वत्स मौजूद रहे।
दीपेन्द्र हुड्डा ने खेलो इंडिया के बजट में हरियाणा के साथ हुए भेदभाव और केवल 3त्न यानी 65 करोड़ बजट दिए जाने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि गुजरात को 600 करोड़ रुपए और यूपी को 500 करोड़ से ज्यादा का बजट मिला। ये सरासर अन्याय है। जबकि दोनो राज्यों से मेडल जीरो हैं। माना कि गुजरात और उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार है, लेकिन अभी हरियाणा में भी बीजेपी की सरकार है। उन्होंने यह भी कहा कि ओलंपिक में फाइनल मुकाबले में जगह बनाने वाली पहलवान विनेश फोगाट के साथ साजिश हुई है तो इसकी जांच होनी चाहिए इसमें कौन-कौन शामिल है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि ओलंपिक में प्रतिभाग करने वाले 21 प्रतिशत खिलाड़ी हरियाणा के हैं। पिछले 4 ओलंपिक, एशियाई और कॉमनवेल्थ खेलों में देश के लिए 40 प्रतिशत से 50 प्रतिशत मेडल हरियाणा के खिलाडिय़ों ने जीते।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।