गुरुग्राम: बाइकर्स से पुलिस बैरिकेट से किया स्टंट तो पुलिस के रडार पर आए

गुरुग्राम: बाइकर्स से पुलिस बैरिकेट से किया स्टंट तो पुलिस के रडार पर आए
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: बाइकर्स से पुलिस बैरिकेट से किया स्टंट तो पुलिस के रडार पर आए


-स्टंट करते हुए एक वीडियो वायरल होने से पुलिस हुई सक्रिय

गुरुग्राम, 12 दिसम्बर (हि.स.)। स्टंट के शौकीन युवाओं को सार्वजनिक रूप से सडक़ों पर कभी गाडिय़ों से तो कभी बाइक से किया जा रहा स्टंट भारी पड़ रहा है। भले ही एक बार वे स्टंट करके खुश हो लेते हों, लेकिन वे पुलिस के रडार पर आ ही जाते हैं।

हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें एक बाइक पर दो युवा जा रहे हैं। इसी दौरान वे शहर के एक स्थान से पुलिस के बैरिकेट को घसीटते हुए दूर तक ले जाते हैं। इस तरह से स्टंट करके ना केवल यातायात के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, बल्कि पुलिस को भी चुनौती देते हैं कि उनका कुछ नहीं बिगड़ सकते। ऐसे बिगड़ेलों को सुधारने के लिए गुरुग्राम पुलिस भी उनकी तलाश में जुट जाती है। ऐसे ही इन स्टंटबाज युवकों की पुलिस वीडियो वायरल होने के बाद तलाश कर रही है। पुलिस ने इनकी बाइक का नंबर व इनके चेहरों से पहचान करने की कोशिश कर रही है। देखा जा रहा है कि ये युवा बाइक लेकर किन-किन जगहों से कहां-कहां गए और कहां पर पुलिस का बैरिकेट इन्होंने घसीटा है। सीसीटीवी कैमरों से लैस गुरुग्राम में इन स्टंटबाजों का पुलिस की नजर से बचना मुश्किल है।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story