गुरुग्राम: बाइक एक्सीडेंट में बाइक व चालक इंजीनियर के हुए दो टुकड़े

गुरुग्राम: बाइक एक्सीडेंट में बाइक व चालक इंजीनियर के हुए दो टुकड़े
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: बाइक एक्सीडेंट में बाइक व चालक इंजीनियर के हुए दो टुकड़े


गुरुग्राम: बाइक एक्सीडेंट में बाइक व चालक इंजीनियर के हुए दो टुकड़े


-तेज रफ्तार के चलते हुआ यह दर्दनाक हादसा

गुरुग्राम, 29 मार्च (हि.स.)। डीएलएफ फेज-2 थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक तेज रफ्तार बाइक सवार की सडक़ हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि बाइक चलाने वाले युवक के शरीर के दो टुकड़े हो गए। युवक एक निजी कंपनी में कम्प्यूटर हार्डवेयर का इंजीनियर था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की।

कानपुर आईआईटी से पास आउट 27 वर्षीय युवक अपनी बाइक पर सवार होकर सुबह 6 बजे कहीं जा रहा था। बाइक काफी तेज रफ्तार में थी। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और बाइक का एक्सीडेंट हो गया। तेज रफ्तार बाइक से गिरते ही युवक को गंभीर चोटें आई। हादसा इतना भयंकर हुआ कि कम्प्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर के शरीर के दो टुकड़े हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को उठाकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया और जांच शुरू की। पुलिस हादसा स्थल व उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि हादसे की सही जानकारी पता चल सके। पुलिस के अनुसार युवक की पहचान रितुज बेनीवाल पुत्र अजीत बेनीवाल के रूप में हुई है। वह जयपुर ओरिएंटल एंक्लेव दुर्गा मार्ग बनी बाके का रहने वाला था। फिलहाल गुरुग्राम में सुशांत लोक में रहता था।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story