गुरुग्राम: भूटान के शिक्षा अधिकारियों व प्रोग्राम लीडर्स ने किया वेग स्कूल का दौरा
-सरपंच सुंदर लाल यादव ने किया दल का प्रतिनिधित्व
-स्कूल की डायरेक्टर कोमल सूद ने स्कूल परिसर में किया दल का स्वागत
गुरुग्राम, 22 अप्रैल (हि.स.)। भूटान देश से 29 जिला शिक्षा अधिकारियों व प्रोग्राम लीडर्स का दल सोमवार को गुरुग्राम पहुंचा। यहां वेगा विद्यालय में पहुंचे इस दल का प्रतिनिधित्व बीजेपी किसान मोर्चा के संयोजक सरपंच सुंदर लाल यादव ने किया।
इस दौरे के दौरान भूटान देश के जिला शिक्षा अधिकारियों ने वेगा विद्यालय की शिक्षा प्रणाली के विषय में जाना। वेगा विद्यालय की प्रधानाचार्या व शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण रूप से शिक्षा प्रणाली के आदान-प्रदान में अपना कार्य किया। विद्यालय के छात्रों ने प्रतिनिधियों को विद्यालय का भ्रमण करवाया, जिसमें विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था के विषय में भूटान के जिला शिक्षा अधिकारियों को अवगत करवाया गया। सरपंच सुंदर लाल यादव ने कहा कि शिक्षा पद्धति ऐसी होनी चाहिए, जो बच्चों को सिर्फ किताबी ज्ञान ना देकर उन्हें भविष्य के लिए आत्मनिर्भर बनने का मार्गदर्शन करे। अब वह समय बीत चुका है जब सिर्फ डिग्री को ही महत्वपूर्ण माना जाता था।
अब तकनीकी ज्ञान बहुत जरूरी है। बच्चों को तकनीकी रूप से अपडेट रहना चाहिए। सरपंच सुंदर लाल यादव ने कहा कि भारत की नई शिक्षा नीति तैयार की गई है। यह नीति अपने आप में ऐतिहासिक है। इस शिक्षा नीति में हमारे देश की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक धरोहरों को भी महत्वपूर्ण माना गया है। उन्होंने कहा कि दुनियाभर की शिक्षा पद्धति का आदान-प्रदान भी होना चाहिए, ताकि एक-दूसरे देश के बच्चे और शिक्षक यह जान सकें कि हमारी और विदेशों की शिक्षा नीति में क्या अंतर है। वेगा स्कूल की डायरेक्टर कोमल सूद ने कहा कि स्कूल का सदा यही प्रयास रहता है कि अपने कैंपस में शिक्षा ले रहा हर विद्यार्थी शिक्षा के साथ हर तरह से मजबूत बन सके। शिक्षा के साथ संस्कारों के समावेश पर स्कूल का जोर रहता है। क्योंकि अच्छे संस्कार सर्वप्रथम बच्चे में होने जरूरी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।