गुरुग्राम: भीमसेना प्रमुख सतपाल तंवर करेंगे नई पार्टी का ऐलान
-उत्तर प्रदेश को लक्ष्य मानकर तंवर बना रहे हैं पार्टी
गुरुग्राम, 04 जनवरी (हि.स.)। दलितों की आवाज उठाने वाले भीम सेना के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सतपाल तंवर जल्द ही राजनीति के दंगल में उतरने वाले हैं। जनवरी में ही वे अपनी राजनीतिक पार्टी का औपचारिक ऐलान करेंगे। इस नई पार्टी का कोडनेम स.स.पा. या एसएसपी रखा जाएगा। पार्टी का पूरा नाम पार्टी की घोषणा के कार्यक्रम में ही किया जाएगा।
भीम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतपाल तंवर ने उत्तर प्रदेश को लक्ष्य मानकर पार्टी बनाने का निर्णय लिया है। इसी साल यानपी 2026 के पंचायत चुनावों और 2027 के विधानसभा चुनावों में वे अपने प्रत्याशी उतारेंगें। दलितों के शोषण को ध्यान में रखते हुए और उत्तर प्रदेश चुनावों को लेकर सतपाल तंवर रणनीति बना रहे हैं। उनका दावा है कि राजनीति के दंगल में भीम सेना मुखिया की एंट्री से बड़े दल परेशान हो सकते हैं। जनवरी 2026 में पार्टी ऐलान के साथ ही तंवर यूपी में बड़ी रैलियां, यात्राएं और कार्यक्रम आयोजित करने की योजना भी बनाएंगें।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

