गुरुग्राम: भीम सेना प्रमुख सतपाल तंवर की पुलिस सुरक्षा बहाल

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: भीम सेना प्रमुख सतपाल तंवर की पुलिस सुरक्षा बहाल


गुरुग्राम: भीम सेना प्रमुख सतपाल तंवर की पुलिस सुरक्षा बहाल


-पहले दो गनमैन थे, अब तीन गनमैन किए तैनात

गुरुग्राम, 22 दिसंबर (हि.स.)। भीम सेना के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सतपाल तंवर को हटाई गई पुलिस सुरक्षा वापस दे दी गई है। सतपाल तंवर का कहना है कि इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की एक खुफिया रिपोर्ट और देशभर में भीम सैनिकों के विरोध के बाद हरियाणा पुलिस ने न केवल उनकी सुरक्षा बहाल की है, बल्कि उसे पहले से बढ़ा भी दिया है।

उन्होंने बताया कि पहले उनकी सुरक्षा में दो गनमैन तैनात थे, जिन्हें बिना किसी पूर्व सूचना के हटा लिया गया था। अब उनकी सुरक्षा में तीन गनमैन तैनात किए गए हैं। नई व्यवस्था के तहत अब दो कमांडो 24 घंटे उनके साथ रहेंगें। सतपाल तंवर ने बताया कि सेक्टर-37 पुलिस थाना की टीम ने उनके पैतृक गांव खांडसा स्थित उनके निवास का दौरा किया। घर के आसपास पुलिस सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना बना रही है। घर की तरफ जाने वाली मुख्य गली में सुरक्षा गेट लगाने की योजना पर भी विचार किया जा रहा है। भीम सेना प्रमुख को बड़े गैंगस्टरों और पाकिस्तानी आतंकवादियों से खतरा बताया जा रहा है।

सुरक्षा बहाल होने की सूचना पुलिस अधिकारियों ने बैठक में सतपाल तंवर की पत्नी एडवोकेट निशा तंवर को दी। सोमवार से कमांडो तैनात कर दिए गए है। सुरक्षा वापसी के बाद सतपाल तंवर ने एक वीडियो जारी कर हरियाणा पुलिस विभाग, गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर, डीसीपी, एसीपी क्राइम, डीसीपी, एसीपी मानेसर, इंटेलिजेंस ब्यूरो, मीडिया, भीम सेना के सैनिकों और अपने समर्थकों का धन्यवाद किया।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story