गुरुग्राम: कहीं ड्रोन का प्रदर्शन तो कहीं गीत भजन पर सज रही देसी महफिल

गुरुग्राम: कहीं ड्रोन का प्रदर्शन तो कहीं गीत भजन पर सज रही देसी महफिल
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: कहीं ड्रोन का प्रदर्शन तो कहीं गीत भजन पर सज रही देसी महफिल


गुरुग्राम: कहीं ड्रोन का प्रदर्शन तो कहीं गीत भजन पर सज रही देसी महफिल


-विकसित भारत संकल्प-जनसंवाद यात्रा का ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

-गढ़ी वाजिदपुर और अभेपुर में हुआ कार्यक्रम

गुरुग्राम, 2 दिसम्बर (हि.स.)। जिला में संचालित की जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद अभियान के अंतर्गत शनिवार को सोहना खंड के गांव अभेपुर और गढ़ी वाजिदपुर में आम जन तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इन दोनों गांवों में ग्रामवासियों ने पूरे उत्साह के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा का स्वागत किया।

गांव गढ़ी वाजिदपुर राजकीय विद्यालय में आयोजित हुए कार्यक्रम में पूर्व विधायक तेजपाल तंवर और गांव अभेपुर समारोह के दौरान राजकीय विद्यालय प्रांगण में भाजपा के प्रदेश मंत्री समय सिंह भाटी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। पूर्व विधायक तेजपाल तंवर ने विद्यालय प्रांगण में उपस्थित ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं और कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य लोगों की शिकायतों का समाधान करना है। केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिले, इसके लिए संबधित विभागों की स्टालें यहां लगाई गई हैं। आम जनता की सुविधा के लिए विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं का जनसंवाद पोर्टल के द्वारा समाधान होगा। भाजपा के प्रदेश मंत्री समय सिंह भाटी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं जनसंवाद पोर्टल पर आई शिकायतों का अपनी निगरानी में निवारण करवाएंगे।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान दोनों गांवों में योजनाओं के योग्य पात्रों को मौके पर ही उनका लाभ दिया गया। गांव अभेपुर निवासी सावित्री ने बताया कि उसे इस सरकार में स्वत: वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ प्राप्त हुआ है। इसके लिए उसे कहीं अपने दस्तावेज जमा नहीं करवाने पड़े। गांव की बुजुर्ग महिला कला देवी ने बताया कि उसके परिवार में दो सदस्यों को आयुष्मान भारत योजना में नि:शुल्क ईलाज का लाभ प्राप्त हुआ है। जिसके लिए वह हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त करती हैं। गांव गढ़ी वाजिदपुर की कुछ महिलाओं ने बताया कि सरकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत फ्री गैस कनेक्शन और उसके साथ सिलेंडर, चूल्हा, रेगूलेटर, पाइप आदि नि:शुल्क दे रही है। जो कि जरूरतमंद परिवारों के लिए काफी लाभदायक है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग की ओर से गढ़ी वाजिदपुर व अभेपुर के विद्यालय प्रांगण में खेतों में दवाईयों का छिडक़ाव करने के लिए ड्रोन का प्रदर्शन किया गया। सरकार की योजना के अनुसार कृषि कार्य के लिए ड्रोन गांव के स्वयं सहायता समूह को 80 प्रतिशत अनुदान पर दिया जाएगा। इस ड्रोन के माध्यम से फसलों में नैनो यूरिया व नैनो डीएपी सहित अन्य दवाओं का छिडक़ाव किया जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story