गुरुग्राम: जैन साध्वी बनने से पूर्व दो युवतियों को दुल्हन की तरह श्रृंगार कर निकाली यात्रा

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: जैन साध्वी बनने से पूर्व दो युवतियों को दुल्हन की तरह श्रृंगार कर निकाली यात्रा


-गुरुग्राम के जैन बारादरी से सदर बाजार व अन्य क्षेत्रों में निकाली यात्रा

गुरुग्राम, 8 अगस्त (हि.स.)। श्री 1008 पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर जैकमपुरा में परम पूज्य आचार्य श्री 108 ज्ञान भूषण जी महाराज ससंघ के सानिध्य में परम पूज्य आचार्य श्री 108 विहर्ष सागर जी महाराज की परम प्रभावक शिष्या बा. ब्र. नीतू दीदी एवं प्रियंका दीदी की आर्यिका दीक्षा से पूर्व गुरुग्राम जैन समाज के द्वारा दोनों बहन जी की भव्य विनौली यात्रा निकाली गई। इसके बाद अब दोनों बहनें सांसारिक जीवन से सन्यासी जीवन में प्रवेश कर गई हैं।

जैन बारादरी से शुरू हुई विनौली यात्रा घोड़ी, बगगी, बैंड-बाजे, ताशे के साथ काफी संख्या में जैन श्रावकों की अगुवाई में सदर बाजार क्षेत्र से निकाली गई। सभी नगर के लोग इस यात्रा को देखकर झूम उठे। यात्रा के बाद दोनों दीदी की गोद भराई का मांगलिक कार्यक्रम शुरू होने से पहले दिल्ली से आए प्रतिष्ठाचार्य पंडित दीपक जैन ने मंगाएटक मंत्रों से कार्यक्रम की शुरुआत करवाई। सर्वप्रथम चौक पुराई का सोनाली जैन, अजय जैन, अन्नू जैन, कपिल जैन मालिबू टाउन परिवार ने की।

आचार्य श्री ने अपने मंगल प्रवचन में बताया कि संयम के पथ पर चलना एवं अपने आपको देव, शास्त्र, गुरु पर अटूट श्रद्धा रखने का यह मार्ग का बड़ा ही कठिन है। श्री 105 ज्ञानगंगा मातमा जी ने अपने मंगलाएटक का उच्चारण कर गोद भराई को शुरू कराया। दोनों दीदी को माता जी अपने हाथ से आशीर्वाद स्वरूप मेहंदी, हल्दी लगाकर गोद भरने का कार्य शुरू कराया। प्रथम गोद भरने का सौभागय सरला जैन, सुनील जैन एवं अर्चना जैन, प्रवीन जैन, समा जैन, राहुल जैन टेक्सको परिवार को प्राप्त हुआ। इसके बाद मंदिर जी प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष संदीप जैन, उपप्रधान विनय जैन सीए, महामंत्री श्रेयांस जैन, सहमंत्री पारस जैन, कोषाध्यक्ष प्रदीप जैन को सौभागय मिला। इसके बाद समाज के सेंकड़ों श्रावकों ने दीदी की गोद भराई रस्म में शामिल होकर अपने आप को बहुत ही सौभागयशाली महसूस किया। इस आयोजन के बाद भव्य जैनेश्वरी दीक्षा 12 अक्टूबर 2024 को श्री सम्मेद शिखर जी शाश्वत तीर्थ पर होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story