गुरुग्राम: बंधवाड़ी कचरा प्रबंधन प्लांट में 25.57 मीट्रिक टन कचरा किया गया प्रोसेस

गुरुग्राम: बंधवाड़ी कचरा प्रबंधन प्लांट में 25.57 मीट्रिक टन कचरा किया गया प्रोसेस
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: बंधवाड़ी कचरा प्रबंधन प्लांट में 25.57 मीट्रिक टन कचरा किया गया प्रोसेस


-दिसंबर 2024 तक शेष 16.36 मीट्रिक टन कचरा होगा प्रोसेस

गुरुग्राम, 28 मई (हि.स.)। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा बंधवाड़ी स्थित कचरा प्रबंधन प्लांट मेंं कचरे का निष्पादन कार्य तेज गति से किया जा रहा है। जनवरी 2023 में प्लांट में 30.43 मीट्रिक टन कचरा एसेस किया गया था। 13 मई तक प्लांट में 8.02 मीट्रिक टन फे्रश कचरा पहुंचा। इस प्रकार कुल जमा 38.45 मीट्रिक टन कचरे में से 25.57 मीट्रिक टन कचरे को प्रोसेस किया जा चुका है।

नगर निगम गुरुग्राम द्वारा तैयार की गई एक्शन टेकन रिपोर्ट के अनुसार जनवरी, 2023 से दिसंबर 2023 तक 16.50 मीट्रिक टन कचरे को प्रोसेस किया गया। इसके अलावा जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक 4.88 मीट्रिक टन तथा 1 अप्रैल 2024 से 13 मई 2024 तक 4.19 मीट्रिक टन कचरा प्रोसेस किया गया है। एक्शन टेकन रिपोर्ट के अनुसार प्लांट में अब 12.88 मीट्रिक टन कचरा है तथा दिसंबर 2024 तक 3.48 मीट्रिक टन कचरा और पहुंचना अपेक्षित है। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा 31 दिसंबर तक शेष 16.36 मीट्रिक टन कचरे को प्रोसेस कर लिया जाएगा। प्लांट को पूरी तरह से लीगेसी कचरा मुक्त कर दिया जाएगा। प्लांट में ट्रोमल के माध्यम से कचरे को प्रोसेस करके उसमें से आरडीएफ, कंपोस्ट व इनर्ट निकाला जाता है। आरडीएफ सीमेंट एजेंसियों में भेजा जाता है। कंपोस्ट व इनर्ट का डिस्पोजल भी किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story