गुरुग्राम: जून 2024 तक बंधवाड़ी डम्पिंग साइट से साफ करने का रोड मैप तैयार

गुरुग्राम: जून 2024 तक बंधवाड़ी डम्पिंग साइट से साफ करने का रोड मैप तैयार
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: जून 2024 तक बंधवाड़ी डम्पिंग साइट से साफ करने का रोड मैप तैयार


-बंधवाड़ी ठोस कचरा प्रबंधन साईट का संयुक्त आयुक्त डा. नरेश कुमार ने किया दौरा

गुरुग्राम, 5 फरवरी (हि.स.)। नगर निगम ने जून 2024 तक डंप साईट को साफ करने का रोड मैप तैयार किया है। इसके तहत 6 एजेंसियां कार्य कर रही हैं। जिनकी औसतन 13000 टन प्रतिदिन निष्पादन की क्षमता है। कार्य को देखने के लिए मंगलवार को नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) डा. नरेश कुमार ने बंधवाड़ी ठोस कचरा प्रबंधन साईट का दौरा किया।

लीगेसी कचरा प्रबंधन करने वाली एजेंसियों के कार्य का निरीक्षण करते हुए उन्हें और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए। उनके साथ सलाहकार अनिल मेहता, शरद भटनागर व ओपी गोयल भी शामिल रहे। एजेंसी प्रतिनिधियों से संयुक्त आयुक्त ने कहा कि वे अपनी पूरी क्षमता के साथ लीगेसी कचरा निष्पादन कार्य करना सुनिश्चित करें। दिए गए लक्ष्यों को प्रतिदिन पूरा करने का प्रयास करें, ताकि निर्धारित समयसीमा के भीतर निष्पादन कार्य पूरा हो सके। उन्होंने लीगेसी वेस्ट निष्पादन के साथ ही लीचेट प्रबंधन भी करने के निर्देश एजेंसियों को दिए। क्योंकि लीगेसी वेस्ट निष्पादन के समय उत्पन्न होने वाले लीचेट का प्रबंधन भी संबंधित एजेंसी को ही करना होता है।

नगर निगम गुरुग्राम द्वारा बंधवाड़ी में जमा हुए लीगेसी वेस्ट का निष्पादन तेजी गति से सुनिश्चित किया जा रहा है। इसके तहत जनवरी 2023 से जनवरी 2024 तक 17.07 लाख मीट्रिक टन लीगेसी कचरे का निष्पादन किया जा चुका है। शेष बचे 19.90 लाख मीट्रिक टन कचरे का निष्पादन कार्य तेज गति से चल रहा है। अगर लीचेट प्रबंधन की बात की जाए तो, नगर निगम द्वारा जीएमडीए के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटों पर उपचार के लिए टैंकरों के माध्यम से लीचेट की शिफ्टिंग सुनिश्चित की जा रही है। नगर निगम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने गुरुग्राम के नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे मेरा शहर मेरी जिम्मेदारी की भावना के साथ कचरा प्रबंधन तथा शहर को स्वचछ बनाने की दिशा में अपनी भूमिका निभाएं।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story