गुरुग्राम : आयुष्मान भारत योजना नागरिकों के लिए बना मजबूत स्वास्थ्य सुरक्षा कवच

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम : आयुष्मान भारत योजना नागरिकों के लिए बना मजबूत स्वास्थ्य सुरक्षा कवच


गुरुग्राम : आयुष्मान भारत योजना नागरिकों के लिए बना मजबूत स्वास्थ्य सुरक्षा कवच


वर्ष 2025 में गुरुग्राम में आयुष्मान कार्ड की संख्या हुई 5 लाख से अधिक, 18,423 नागरिकों को 25.43 करोड़ रुपये का कैशलेस इलाज

गुरुग्राम में आयुष्मान योजना का स्वास्थ्य केंद्रों व 31 निजी अस्पतालों में मिल रहा कैशलेस इलाज

गुरुग्राम, 28 दिसंबर (हि.स.)। इलाज के बढ़ते खर्च के बीच वर्ष 2025 में आयुष्मान (चिरायु) भारत योजना गुरुग्राम के नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से सबसे मजबूत ढाल साबित हुई। योजना ने इस वर्ष जिले के लाखों नागरिकों को गंभीर बीमारियों के आर्थिक जोखिम से बचाते हुए एक भरोसेमंद स्वास्थ्य सुरक्षा कवच प्रदान किया। इस वर्ष जिले में आयुष्मान कार्ड की संख्या 5 लाख तक पहुंच गई, जो इस बात का प्रमाण है कि योजना जमीनी स्तर तक प्रभावी ढंग से पहुंची है।

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए यह योजना स्थायी सुरक्षा ढाल बनकर उभरी है। वर्ष 2025 के दौरान 18 हजार 423 नागरिकों ने इस योजना के अंतर्गत सरकारी एवं सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में उपचार प्राप्त किया। इन लाभार्थियों को करीब 25 करोड़ 43 लाख रुपये का कैशलेस इलाज उपलब्ध कराया गया।

जिला उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि आयुष्मान (चिरायु) भारत योजना ने आम नागरिकों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक मजबूत सुरक्षा प्रदान की है। जिला प्रशासन का निरंतर प्रयास है कि योजना का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे और भविष्य में कवरेज को और अधिक विस्तार दिया जाए।

गुरुग्राम में वर्ष 2025 के दौरान यह योजना केवल लाभार्थियों की संख्या तक सीमित नहीं रही, बल्कि जिले में एक सशक्त और भरोसेमंद कैशलेस स्वास्थ्य नेटवर्क के रूप में विकसित हुई है। नागरिकों को इलाज के लिए भटकना न पड़े, इसके लिए सरकारी और निजी स्वास्थ्य संस्थानों को योजना से जोड़ा गया।

अजय कुमार के अनुसार गुरुग्राम में 40 सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से आयुष्मान (चिरायु) योजना के तहत कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही जिले के 31 सूचीबद्ध निजी अस्पतालों को भी आयुष्मान (चिरायु) योजना से जोड़ा गया है, जहां नागरिकों को गंभीर और जटिल बीमारियों के लिए उन्नत चिकित्सा सुविधाएं कैशलेस रूप से उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस व्यापक नेटवर्क का लाभ यह रहा कि वर्ष 2025 के दौरान हजारों नागरिकों को इलाज के लिए न तो आर्थिक चिंता करनी पड़ी और न ही इलाज में देरी हुई।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story