गुरुग्राम: हेपेटाइटिस साइलेंट किलर, समय पर पहचान व रोकथाम जरूरी: जेपी राजलीवाल

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: हेपेटाइटिस साइलेंट किलर, समय पर पहचान व रोकथाम जरूरी: जेपी राजलीवाल


-विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर किया गया जागरुकता कार्यक्रम

गुरुग्राम, 28 जुलाई (हि.स.)। विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सोमवार को डुंडाहेड़ा स्थित सोस्वा एनजीओ परिसर में एक विशेष जागरुकता एवं स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। डीसी अजय कुमार के दिशा निर्देशन एवं सीएमओ डॉ. अलका सिंह के मार्गदर्शन में इस वर्ष की थीम हेपेटाइटिस: लेट्स ब्रेक इट डाउन रही। इसके अंतर्गत समुदाय के संवेदनशील वर्गों, ट्रांसजेंडर और सेक्स वर्करों को हेपेटाइटिस बी का टीका लगाया गया। हेपेटाइटिस बी, सी और एचआईवी की स्क्रीनिंग की गई।

जागरुकता कार्यक्रम को में डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. जे.पी. राजलीवाल ने कहा कि हेपेटाइटिस एक साइलेंट किलर है। इसकी समय पर पहचान और रोकथाम अत्यंत आवश्यक है। हेपेटाइटिस बी का टीका पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी है। सभी संवेदनशील वर्गों को इसका लाभ उठाना चाहिए। डॉ. रजलीवाल ने लोगों से अपील की कि वे नियमित जांच कराएं। सुरक्षित स्वास्थ्य व्यवहार अपनाएं और समाज में इस विषय पर खुलकर बात करें, ताकि समय रहते रोकथाम की जा सके। कार्यक्रम में उपस्थित स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने हेपेटाइटिस बी और सी की रोकथाम, सावधानियों तथा रोग के लक्षणों एवं बचाव के तरीकों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। प्रतिभागियों को संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक स्वास्थ्य आदतें अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर डॉ. अपीला, डॉ. शाइली एवं सोस्वा संस्था से श्रीकांत ने भी उपस्थितजनों को हेपेटाइटिस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी एवं मार्गदर्शन प्रदान किया।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story