गुरुग्राम: अतिरिक्त निगम आयुक्त ने किया डंपिंग साइटों का दौरा
-अधिकारियों को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए
-गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के भी आदेश
गुरुग्राम, 9 अप्रैल (हि.स.)। नगर निगम मानेसर के अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार ने मंगलवार को मानेसर स्थित डंपिंग साइटों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कूड़ा निपटान की प्रक्रिया को देखा और कार्य में तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाने के आदेश भी निगम के सफाई अधिकारी को दिए।
अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार ने मानेसर सेक्टर-6, 8 और मानेसर पहाड़ी स्थित नगर निगम की डंपिंग साइटों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मानेसर नगर निगम क्षेत्र से कूड़े का उठान करने वाली एजेंसी के कामकाज और कूड़ा निपटान प्रक्रिया का जायजा लिया। सेक्टर-8 स्थित डंपिंग साइट पर लगी ट्रोमेल मशीन की प्रक्रिया का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि संभव हो तो ट्रोमेल मशीन बढ़ायें, ताकि कूड़े का जल्द से जल्द निपटान किया जा सके। नगर निगम के सफाई निरीक्षकों को सभी जोन की सफाई व्यवस्था के लिए उनकी जिम्मेवारी भी तय करने के आदेश सफाई अधिकारी एमएस सोढ़ी को दिए। इसी के साथ अतिरिक्त आयुक्त ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में गंदगी फैलाने वालों से भी सख्ती से निपटा जाएगा। वरिष्ठ सफाई निरीक्षक और सफाई निरीक्षकों को लिखित आदेश देते हुए कहा कि वे अपने-अपने जोन में बल्क वेस्ट जनरेटर्स, पॉलिथीन, एसटीपी और गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई करते हुए उनके चालान भी करें।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।