गुरुग्राम: कंपनी से करीब 50 लाख रुपये के एल्युमिनियम पार्ट चोरी का आरोपी काबू

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: कंपनी से करीब 50 लाख रुपये के एल्युमिनियम पार्ट चोरी का आरोपी काबू


-आरोपी के कब्जा से 1 कैंटर व चोरी हुए 10 टन एल्युमिनियम पार्ट बरामद

गुरुग्राम, 8 नवम्बर (हि.स.)। एक कंपनी से करीब 50 लाख रुपयों की कीमत के एल्युमिनियम पार्ट चोरी के मामले में पुिलस ने एक आरोपी को काबू किया है। आरोपी के कब्जा से 1 कैंटर व चोरी हुए 10 टन एल्युमिनियम पार्ट बरामद हुए हैं। एसीपी क्राइम वरुण दहिया के मुताबिक बुधवार को बताया कि कंपनी के गार्ड ने अपने साथियों के साथ मिलकर यह वारदात को अंजाम दिया था।

कंपनी की ओर से आईएमटी थाना मानेसर में शिकायत देकर कहा गया कि 5/6 नवम्बर की रात को उसकी कंपनी के गार्ड द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी कंपनी से एल्युमिनियम के पार्ट चोरी करने के संबंध में दी गई। इस शिकायत पर थाना आईएमटी सेक्टर-7 मानेसर में केस दर्ज किया गया। सेक्टर-31 थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार की टीम ने इस केस में एक आरोपी को डूंडाहेड़ा बॉर्डर से काबू किया है। आरोपी की पहचान साकिर निवासी गांव गुलावटी जिला बुलंदशहर यूपी के रूप में हुई है। आरोपी से पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उसने अपने कंपनी में साथी गार्ड के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story