गुरुग्राम: दरवाजा तोडक़र मोबाइल की दुकान में चोरी का आरोपी काबू
-आरोपी के पास से चोरी किए हुए 5 मोबाइल, 1 टैबलेट बरामद
गुरुग्राम, 21 नवम्बर (हि.स.)। मोबाइल की दुकान में चोरी करने के एक आरोपी को पुलिस ने काबू किया है। उसके कब्जे से 5 मोबाइल व 1 टैबलेट बरामद किया गया है। एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने मंगलवार को बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
बीती 18 नवम्बर को एक व्यक्ति ने थाना सेक्टर-50 में शिकायत देकर बताया कि 16/17 नवम्बर की रात को किसी अज्ञात द्वारा सेक्टर-46 में उसकी मोबाईल फोन की दुकान के ऊपर के दरवाजे को तोडक़र दुकान से मोबाईल फोन चोरी कर लिए गए। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज करके जांच शुरू की। अपराध शाखा सेक्टर-31 की टीम ने कार्रवाई करते हुए दरवाजा तोडक़र मोबाईल फोन चोरी करने की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को सेक्टर-57 से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान दीपक उर्फ संदीप निवासी गांव ईस्माइलपुर झाड़ोदा, जिला झुंझुनू (राजस्थान) के रूप में हुई है। आरोपी से पुलिस पूछताछ में पता चला कि वह पीडि़त/शिकायतकर्ता की दुकान पर पहले कई बार जा चुका था। इसे पता था कि दुकान में प्रवेश करने का एक दरवाजा छत पर भी है। आरोपी ने दुकान से मोबाईल फोन चोरी करने की योजना बनाकर अंजाम दिया। पुलिस टीम ने उसके पास से 5 मोबाइल व 1 टैबलेट बरामद किया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है, ताकि अन्य वारदातों का खुलासा हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।