गुरुग्राम: नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी कोलकाता से काबू

गुरुग्राम: नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी कोलकाता से काबू
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी कोलकाता से काबू


-छीना-झपटी, लूटपाट के अपराधों में काट चुका है सजा

गुरुग्राम, 23 जनवरी (हि.स.)। गुरुग्राम में नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में फरार आरोपी को गुरुग्राम पुलिस पश्चिम बंगाल के कोलकाता से गिरफ्तार करके लाई है। आरोपी छीना-झपटी, लूटपाट के अपराधों में सजा काट चुका है। एसीपी बादशाहपुर प्रियांशु दीवान ने मंगलवार को बताया कि आरोपी की पहचान यूपी के बागपत निवासी सूरज के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार बादशाहपुर थाना के अंतर्गत एक व्यक्ति ने 28 अगस्त 2023 को पुलिस में शिकायत देकर कहा कि उसकी नाबालिग लडक़ी को सूरज नामक युवक बहला-फुसलाकर ले गया है। पुलिस ने इस शिकायत पर केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू की। थाना प्रबंधक निरीक्षक सतीश ने इस मामले में छानबीन करते हुए आरोपी को हापुड (कोलकाता) से काबू किया है। आरोपी की पहचान सूरज के रूप में हुई है। वह यूपी के बागपत का रहने वाला है।

आरोपी से पुलिस पूछताछ में पता चला है कि वह एक सोसायटी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। सोसायटी में काम करने वाले कुछ अन्य लोग भी रहते थे। जहां पर 12/13 साल की लडक़ी को वह बहला-फुसलाकर भोंडसी क्षेत्र में ले गया। वहां पर उस नाबालिग लडक़ी के साथ आरोपी ने दुष्कर्म किया। पुलिस के डर से वह एक स्थान पर नहीं रुकता था। आरोपी स्थान बदलने के साथ-साथ अपनी पहचान भी बदल लेता था। अलग-अलग स्थान पर अलग-अलग नाम/पहचान से रहता था।

इसी दौरान इसने दिल्ली के एक होटल से 12 मोबाइल फोन भी चुरा लिए थे। आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड के अनुसार उसके विरुद्ध पर चोरी, छीना-झपटी, लूटपाट आदि अपराधों के चार केस गुरुग्राम में व चोरी का एक केस दिल्ली में दर्ज है। आरोपी वर्ष-2018 में सुशांत लोक थाना क्षेत्र से छीना-झपटी, लूट करने के एक केस में पांच साल की सजा में से ढाई साल की सजा भी काट चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story